गुरूग्राम: बवाल के बीच प्रशासन ने आठ जगहों पर नमाज अदा करने की अनुमति वापस ली
क्या है खबर?
गुरूग्राम प्रशासन ने मंगलवार को 37 निर्धारित जगहों में से आठ पर नमाज अदा करने की अनुमति वापस ले ली है। जिला प्रशासन के आदेश के अनुसार, स्थानीय लोगों की आपत्ति के बाद इस अनुमति को वापस लिया गया है और किसी भी सार्वजनिक या खुली जगह पर नमाज अदा करने से पहले अनुमति लेनी होगी।
प्रशासन ने ये आदेश ऐसे समय पर जारी किया है जब खुले में नमाज को लेकर गुरूग्राम में तनाव बना हुआ है।
पृष्ठभूमि
2018 में नमाज के लिए निर्धारित की गई थीं 37 जगहें
गुरूग्राम में कुछ हिंदू संगठन खुले में नमाज अदा करने के खिलाफ विरोध करते आए हैं। इसे देखते हुए 2018 में जिला प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज के लिए शहर में 37 जगहें निर्धारित कर दी थीं।
इसके बाद से इन जगहों पर नियमित रूप से नमाज अदा की जा रही थी, लेकिन बीते दिनों हिंदू संगठनों ने फिर से खुले में नमाज का विरोध शुरू कर दिया, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया।
नया आदेश
तनाव कम करने के लिए वापस ली गई आठ जगहों की अनुमति
अब इस तनाव को कम करने के लिए जिला प्रशासन ने आठ जगहों पर नमाज की अनुमति वापस ले ली है।
इनमें सेक्टर 49 की बंगाली बस्ती, DLF फेज-3 का वी-ब्लॉक, सूरत नगर फेज-1, खेरकी माजरा गांव के बाहरी इलाके, दौलताबाद गांव का बाहरी इलाका, सेक्टर 68 का रामगढ़ गांव, DLF स्क्वायर टॉवर के पास और रामपुर गांव से नखरोला रोड आदि शामिल हैं।
स्थानीय लोगों के आपत्ति करने पर अन्य जगहों से भी अनुमति वापस ली जा सकती है।
समिति
नमाज के लिए नई जगहें निर्धारित करने के लिए समिति का गठन
गुरूग्राम के डिप्टी कमिश्नर यश गर्ग ने मामले में एक समिति का गठन भी किया है जो चर्चा करने के बाद नमाज अदा करने के लिए नई जगहें निर्धारित करेगी। इस समिति में एक सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट, एक सहायक पुलिस कमिश्नर, धार्मिक संगठनों के सदस्य और सिविल सोसाइटी के सदस्य शामिल हैं।
ये समिति विभिन्न समुदायों के साथ चर्चा करेगी ताकि स्थानीय लोगों को नमाज से कोई दिक्कत न हो। जगह निर्धारित करने से पहले उनकी सहमति भी ली जाएगी।
बवाल
गुरूग्राम में पिछले पांच हफ्ते से हो रहा है बवाल
बता दें कि पिछले कुछ हफ्तों में गुरूग्राम में कई जगह पर नमाज को लेकर बवाल हो चुका है और कुछ हिंदू संगठन हर शुक्रवार नमाज के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे माहौल बिगड़ा हुआ है।
प्रशासन ने धार्मिक समुदायों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। गुरूग्राम पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है।