
हरियाणा: गुरूग्राम में खुले में नमाज का फिर विरोध, पुलिस ने 30 को हिरासत में लिया
क्या है खबर?
दिल्ली से सटे हरियाणा के गुरूग्राम में खुले में नमाज को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। पुलिस की अनुमति के बाद कुछ हिंदू संगठन पिछले पांच सप्ताह से शुक्रवार की नमाज के लिए निर्धारित स्थानों पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इससे माहौल बिगड़ा हुआ है।
आज भी कुछ हिंदू संगठनों ने जुमे की नमाज के समय मौके पर पहुंचकर नारेबाजी की। हालांकि, मौके पर तैनात पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 30 लोगों को हिरासत में ले लिया।
पृष्ठभूमि
पुलिस प्रशासन ने दे रखी है 37 जगहों पर नमाज की अनुमति
बता दें कि गुरूग्राम में खुले में नमाज अदा करने को लेकर कुछ हिंदू संगठन विरोध करते आए हैं। इसको देखते हुए साल 2018 में जिला प्रशासन ने शुक्रवार की नमाज के लिए शहर में 37 जगहों को निर्धारित कर दिया था।
उसके बाद से वहां नियमित रूप से नमाज अदा की जा रही थी, लेकिन पिछले कुछ सप्ताह से हिंदू संगठनों ने खुले में नमाज का विरोध शुरू कर दिया। इसको लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है।
मांग
मुस्लिम समाज के लोगों ने की पांच जगहों पर सुरक्षा की मांग
हिंदू संगठनों के विरोध को देखते हुए गत दिनों मुस्लिम समाज के लोगों ने जिला प्रशासन ने पांच नमाज स्थलों पर सुरक्षा मुहैया कराने की मांंग की थी। इनमें DLF फेज-3, सेक्टर 12ए, सेक्टर 14, सेक्टर 56 और सेक्टर 47 शामिल है।
उन्होंने पड़ोसी नूंह और पटौदी इलाकों के और लोगों को भी समर्थन के लिए बुलाया है। पिछले सप्ताह सेक्टर 47 में हिंदू समूहों के विरोध के कारण नमाज को सेक्टर 12ए में दूसरे स्थान पर अदा किया था।
बयान
"...तो हम चुप नहीं बैठेंगे"
मुस्लिम एकता मंच के अध्यक्ष हाजी शहजाद खान ने कहा, "अगर हिंदू नमाज के समय नारे लगाएंगे तो हम चुप नहीं बैठेंगे। हम कोई टकराव नहीं चाहते हैं, हम दूसरी जगह स्थानांतरित करने के लिए तैयार हैं, बशर्ते प्रशासन शांति की गारंटी दे सके।"
सतर्कता
पुलिस ने पांच जगहों पर तैनात किए 500 पुलिसकर्मी
पुलिस ने जुमे की नमाज के दौरान हिंसक या अन्य अप्रिय घटनाओं से बचने के लिए पांचों जगहों पर शुक्रवार सुबह 500 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात कर दिए थे। ऐसे में पांचों जगह छावनी बनी नजर आ रही थी।
इसके बाद दोपहर में जैसे ही नमाज का समय हुआ तो कुछ हिंदू संगठनों के लोग वहां पहुंच और नारेबाजी शुरू कर दी।
टकराव की स्थिति को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 30 लोगों हिरासत में ले लिया।
मांग
क्या है हिंदू संगठनों की मांग?
खुले में जुमे की नमाज पर रोक लगाने की मांग को लेकर आर्य केंद्रीय सभा ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा है।
संयुक्त हिंदू संघर्ष समिति ने मंगलवार को भी यही मांग उठाते हुए गुरुग्राम के उपायुक्त से मुलाकात की थी।
हिंदू समूह के राज्य प्रमुख महावीर भारद्वाज ने कहा, "शहर में खुले में नमाज अदा नहीं की जा सकती है। हम लाठियों खाने को तैयार हैं और जेल जाने को भी तैयार हैं, लेकिन इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।"
बयान
संवेदनशील स्थानों पर तैनात किए ड्यूटी मजिस्ट्रेट- गर्ग
गुरुग्राम में बिगड़े हालातों पर पुलिस उपायुक्त (DCP) यश गर्ग ने कहा कि उन्होंने सभी संवेदनशील स्थानों पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं। पुलिस ने कहा कि अपराध जांच एजेंसी (CIA) की टीमें भी तैनात की गई है।
सहायक पुलिस आयुक्त (सदर) अमन यादव ने कहा, "हम किसी को भी जुमे की नमाज में बाधा नहीं डालने देंगे और हम लोगों को कानून अपने हाथ में नहीं लेने देंगे। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।"
मुख्यमंत्री
सभी को है प्रार्थना करने का अधिकार- खट्टर
16 अक्टूबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा था, "हर किसी को प्रार्थना करने का अधिकार है। किसी को भी दूसरों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचानी चाहिए और न ही किसी को प्रार्थना में बाधा डालनी चाहिए।"
गुरुग्राम में शिकायत निवारण समिति की बैठक के बाद उन्होंने कहा, "प्रशासन स्थिति को संभाल रहा है और मैंने उनसे सभी पक्षों की सहमति से इस मुद्दे को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने के लिए कहा है।"