गुजरात: मेहसाणा के मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या
क्या है खबर?
देश में इस समय धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर के इस्तेमाल को लेकर हंगामा मचा हुआ है।
ताजा विवाद सामने आया है गुजरात के मेहसाणा जिले में, जहां एक मंदिर में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने से गुस्साए लोगों ने अपने ही समुदाय के युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी। इसी तरह एक अन्य युवक घायल हो गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और दबिश देकर हमला करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
प्रकरण
लाउडस्पीकर पर भजन बजाने से गुस्सा थे लोग
NDTV के अनुसार, मेहसाणा के लंघनाज थाने के उप निरीक्षक (SI) एसबी चावड़ा ने बताया कि मृतक मुदरडा गांव के ठाककोर वास निवासी जसवंतजी ठाकोर (42) है। इसी तरह उसका भाई अजीत ठाकोर घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि 3 मई को जसवंत और अजीत ने मेलडी माता मंदिर में एक कार्यक्रम आयोजित किया था। पूजा के बाद दोनों भाइयों ने मंदिर में लाउडस्पीकर पर माता के भजन बजाना शुरू कर दिया। इसका कुछ लोगों बेहद गुस्सा हो गए।
घटना
आधा दर्जन लोगों ने किया दोनों भाइयों पर हमला
SI चावड़ा ने बताया कि लाउडस्पीकर पर भजन सुनकर मोहल्ले के सदाजी ठाकुर ने जसवंत और अजीत के पास पहुंचकर लाउडस्पीकर पर भजन बजाने का विरोध किया। इस पर अजीत ने देवी की पूजा के बाद भजन बजाने की अनिवार्यता बता दी।
उन्होंने कहा कि अजीत के जवाब से सदाजी क्रोधित हो गए और कुछ देर बाद पांच अन्य लोगों को लेकर अजीत और जसवंत के घर जाकर उन पर हमला बोल दिया।
गंभीरता
आरोपियों ने लकड़ी और लाहे की रॉड से किया हमला
SI चावड़ा ने बताया कि सदाजी सहित छह आरोपियों ने अजीत और जसवंत की उनके घर पर ही पिटाई करना शुरू कर दिया और लकड़ी सहित लोहे की रॉड से हमला करते हुए दोनों को गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसको देखकर दोनों की मां हंसाबेन ने थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों भाइयों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने जसवंत को मृत घोषित कर दिया। अजीत का उपचार जारी है।
कार्रवाई
पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया
SI चावड़ा ने बताया कि पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद जसवंत का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इसके बाद परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मॉब लिचिंग और हत्या का मामला दर्ज किया गया।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले में दबिश देकर अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें सदाजी ठाकुर, विष्णु ठाकुर, बाबू ठाकुर, जयंती ठाकुर और जवान ठाकुर शामिल है। छठे आरोपी विनोद ठाकुर की तलाश जारी है।
पुनरावृत्ति
2 मई को अहमदाबाद में भी हुई थी घटना
गुजरात में लाउडस्पीकर पर भजन बजाने को लेकर विवाद होने का यह पहला मामला नहीं है।
इससे पहले गत 2 मई को भी अहमदाबाद जिले के बावला तालुका के 30 वर्षीय भरत राठौड़ से एक मंदिर में लाउडस्पीकर बजाने पर मारपीट की गई थी। उस मामले में आरोपी और पीड़ित हिंदू समुदाय की दो अलग-अलग जातियों के थे।
हालांकि, समय पर अन्य लोगों के बीच-बचाव करने से भरत को बचा लिया गया था। आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।