गुजरात: वडोदरा में छात्रों से भरी नाव झील में पलटी, 10 बच्चों समेत 12 की मौत
क्या है खबर?
गुजरात के वडोदरा में गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। यहां की हरणी झील में स्कूली बच्चों से भरी नाव पलट गई, जिससे 10 बच्चों और 2 शिक्षकों की डूबकर मौत हो गई।
दैनिक भास्कर के मुताबिक, सभी बच्चे वडोदरा के न्यू सनराइज स्कूल के हैं। बताया जा रहा है कि किसी भी बच्चे और शिक्षक ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी।
अभी तक एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है।
हादसा
नाव में सवार थे 23 बच्चे और 4 शिक्षक
खबरों के मुताबिक, नाव में 23 बच्चे और 4 शिक्षक सवार थे। सभी नौकायन के लिए झील पर पहुंचे थे। हादसे में 15 लोगों को बचाया गया है, जिसमें से 7 बच्चे अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम अन्य लोगों को ढूंढने के लिए अभियान चला रही है। हादसे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने दुख जताते हुए मदद का आश्वासन दिया।
हादसा कैसे हुआ, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। जांच के आदेश दिए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
नाव पलटने से 10 बच्चों की मौत
दुखद घटना
— Archana Pushpendra (@margam_a) January 18, 2024
वडोदरा के हरणी #lake zone में नाव पलटी
स्कूल के 5 बच्चे लापता
छात्रों को बिना लाइफ जैकेट बोट में बिठाया गया था#Vadodara #student #School #picnic pic.twitter.com/JA5IVj9UeJ