गुजरात: पति ने पत्नी के प्रेमी को मारने की रची साजिश, पार्सल में भेजा बम
गुजरात में साबरकांठा जिले के वडाली में एक दिन पहले हुए पार्सल विस्फोट मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। घटना में जितेंद्र हीराभाई वंजारा और उनकी 12 वर्षीय बेटी भूमिका वंजारा की मौत हुई थी। पुलिस ने पार्सल भेजने वाले व्यक्ति जयंतीभाई वंजारा (31) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जयंतीभाई ने अपनी पत्नी के प्रेमी को मारने के लिए पार्सल भिजवाया था। जयंतीभाई की पत्नी और जितेंद्र हीराभाई के बीच काफी समय से संबंध थे।
आरोपी जयंतीभाई वंजारा ने कैसे दिया घटना को अंजाम
जयंतीभाई ने बम बनाने के लिए राजस्थान की यात्रा की थी और वहां से जरूरी सामान लाया था। उन्होंने जिलेटिन की छड़ें और एक डेटोनेटर का इस्तेमाल किया जो पार्सल में रखे टेप रिकॉर्डर में लगाए गए थे। जयंतीभाई ने यह पार्सल एक ऑटो रिक्शा के जरिए जितेंद्रभाई के घर पहुंचाया था। जितेंद्रभाई ने जैसे ही पार्सल खोलकर उसके टेप रिकॉर्डर का प्लग लगाया, उसमें विस्फोट हो गया। मामले की जांच के लिए पुलिस ने 10 टीमों को लगाया था।
जयंतीभाई ने क्यों भेजा विस्फोट?
पुलिस ने बताया कि जयंतीभाई की पत्नी और जितेंद्रभाई दोनों एक गांव से थे और एक-दूसरे को काफी समय से जानते थे। उनका मिलना-जुलना जारी था, जिससे जयंतीभाई नाराज थे। दोनों के संबंधों से आहत जयंतीभाई ने जितेंद्रभाई को मारने की योजना बनाई थी और वेदा छावनी गांव में जितेंद्रभाई के घर पार्सल भेजा था। बता दें कि घटना में जितेंद्रभाई और बेटी भूमिका की मौत हो गई थी। हादसे में उनकी 2 अन्य बेटियां घायल हुई थीं।