गुजरात: साबरकांठा में घर पर आए पार्सल में हुआ विस्फोट, पिता और बेटी की मौत
गुजरात के साबरकांठा जिले में चौंकाने वाला सामने आया है। यहां वडाली इलाके में घर आए पार्सल में जोरदार विस्फोट होने से 2 लोगों की मौत हो गई। NDTV के मुताबिक, मृतकों की पहचान जितेंद्र हीराभाई वंजारा और उनकी बेटी भूमिका वंजारा के रूप में हुई है। हादसे में 2 अन्य लड़कियां घायल हो गई है। उनकी उम्र 9 और 10 साल है। घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
किसी अंजान व्यक्ति ने भेजा था पार्सल
पुलिस ने बताया कि यह घटना वेदा छावनी गांव में हुई है। जितेंद्र के यहां पार्सल किसी अज्ञात व्यक्ति की ओर से भेजा गया था, जिसमें कुछ इलेक्ट्रॉनिक उपकरण था। पुलिस ने बताया कि धमाके के बाद घर का सामान काफी दूर तक बिखर गया। पुलिस ने बताया कि घायल दोनों लड़कियां जितेंद्र की बेटी हैं। दोनों हिमंतनगर सिविल अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें एक की हालत गंभीर है। उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है।
सामान को ऑटो रिक्शा के जरिए पार्सल किया गया
पुलिस का कहना है कि पार्सल को ऑटो रिक्शा के माध्यम से घर तक पहुंचाया गया था। पुलिस जांच कर रही है कि पार्सल परिवार ने ऑर्डर किया था या फिर किसी ने अपनी ओर से भेजा था। बता दें कि 2018 में ओडिशा के बोलांगिर में भी ऐसा मामला सामने आया था, जिसमें एक नवविवाहित जोड़े को भेजे गए पार्सल में विस्फोट हो गया था, जिसमें दोनों की जान चली गई थी।