राजकोट अग्निकांड: गेम जोन में वेल्डिंग के कारण लगी थी आग, देखें वीडियो
क्या है खबर?
गुजरात के राजकोट में शनिवार को TRP गेम जोन में लगी भीषण आग का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वेल्डिंग का काम होता दिख रहा है।
वीडियो में दिख रहा है कि वेल्डिंग के दौरान टीन शेड से चिंगारी नीचे गिर रही है, जिससे आग भड़क जाती है। 30 सेकंड के अंदर आग भयावह रूप ले लेती है।
इस दौरान कर्मचारी आग को बुझाने के लिए इधर-उधर भागते दिख रहे हैं, लेकिन उनको कोई साधन नहीं दिख रहा।
हादसा
बच्चों समेत 35 लोगों की हुई है मौत
शनिवार शाम लगभग 4 बजे गेमिंग जोन में आग लगने से 35 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 12 बच्चे शामिल रहे।
गर्मियों की छुट्टी और शनिवार को वीकेंड डिस्काउंट के तहत 99 रुपये का टिकट मिलने से हादसे के समय गेमिंग जोन पूरा भरा हुआ था।
पीड़ितों के शव इतनी बुरी तरह जल गए हैं कि उनकी पहचान करना नामुमकिन है और DNA टेस्ट कराकर उनकी पहचान की जाएगी।
गुजरात हाई कोर्ट ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है।
ट्विटर पोस्ट
वेल्डिंग से लगी आग का सामने आया वीडियो
CCTV फुटेज में सामने आया TRP ज़ोन में आग लगने का सही कारण--
— Nirnay Kapoor (@nirnaykapoor) May 26, 2024
पहली बार राजकोट स्थित TRP गेमिंग जोन के CCTV फुटेज सामने आये .. एक्सटेंशन एरिआ ने वेल्डिंग की वजह से ही लगी थी आग .. प्रीमाइसिस में मौजूद फायर एक्सटिंग्युशर्स का उपयोग भी किया गया था पर वो आग की इंटेंसिटी के आगे काम… pic.twitter.com/uHmLAsxy13