
गुजरात: राजकोट में इमारत में आग लगने से 3 की मौत, करीब 30 लोग फंसे
क्या है खबर?
गुजरात के राजकोट में एक इमारत में आग लगने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि 150 फुट रिंग रोड पर स्थित एसलांटिस बिल्डिंग में आग लगने से 3 लोगों की मौत हो गई है।
ये आग इमारत की छठी मंजिल पर लगी है। हादसे के बाद बचाव दल की टीमें मौके पर पहुंची है और बचाव कार्य में जुट गई है। कई लोग इमारत के अंदर फंसे हुए हैं।
घटना
30 लोग इमारत में फंसे
रिपोर्ट के मुताबिक, 30 लोग अभी भी इमारत में फंसे हैं, जिन्हें बचाने के लिए अभियान जारी है। आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
बताया जा रहा है कि करीब 50 लोगों को इमारत से निकाल लिया गया है।
घटना के कारणों का अभी तक पता नहीं चला है, लेकिन खबर है कि इमारत में फर्नीचर का काम चल रहा था। तभी शॉर्ट सर्किट से आग लग गई।
बयान
घटना के बारे में पुलिस ने क्या बताया?
समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए राजकोट के SP बीजे चौधरी ने कहा, "3 लोगों की मौत हो गई है और एक घायल व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फ्लैट में रहने वाले सभी लोगों को निकाल लिया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है और फिलहाल स्थिति सामान्य है।"
बताया जा रहा है कि राजकोट के प्रसिद्ध जौहरी और डॉक्टरों के परिवार इस इमारत में रहते हैं।