Page Loader
गुजरात: विश्व कप को लेकर धमकी देने पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज
विश्व कप को लेकर धमकी देने पर गुजरात में गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

गुजरात: विश्व कप को लेकर धमकी देने पर खालिस्तानी आतंकी पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज

लेखन गजेंद्र
Sep 29, 2023
05:31 pm

क्या है खबर?

गुजरात पुलिस ने 5 अक्टूबर से शुरू हो रहे क्रिकेट विश्व कप को लेकर धमकी देने वाले प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के खिलाफ FIR दर्ज की है। अहमदाबाद की साइबर अपराध शाखा ने बताया कि पन्नू ने अपने संदेश में कहा कि 5 अक्टूबर से विश्व कप की नहीं, बल्कि 'विश्व आतंक कप' की शुरुआत होगी। धमकी भरे संदेश प्राप्त करने वालों ने विभिन्न माध्यमों से पुलिस को इसकी सूचना दी है।

सतर्क

किस नंबर से मिली धमकी?

साइबर अपराध शाखा के उप-निरीक्षक एचएन प्रजापति की शिकायत के आधार पर FIR दर्ज की गई है। इसमें कहा गया कि कई लोगों को फोन नंबर 447418343648 से पहले से रिकॉर्ड किया गया धमकी भरा वॉयस संदेश मिला है। FIR के अनुसार, पन्नू डर फैलाने, देश के सिखों और अन्य समुदायों के बीच दुश्मनी पैदा करने और देश में आतंकी गतिविधियों में शामिल होने की कोशिश कर रहा है और वह पहले भी ऐसी गतिविधियों में शामिल रहा है।

धमकी

पन्नू ने क्या धमकी दी?

अपनी धमकी में पन्नू ने कहा है, "हम शहीद निज्जर की हत्या का बदला लेने जा रहे हैं। हम आपकी गोलियों के खिलाफ मतपत्रों का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। हम आपकी हिंसा के खिलाफ वोट का इस्तेमाल करने जा रहे हैं। याद रखें 5 अक्टूबर, यह विश्व क्रिकेट कप नहीं होगा, यह विश्व आतंक कप की शुरुआत होगी।" बता दें कि भारत में क्रिकेट वर्ल्ड कप, 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगी।