Page Loader
गुजरात: जूनागढ़ में तेज रफ्तार कार डिवाइडर फांदकर दूसरी कार से टकराई, 5 छात्रों की मौत
गुजरात के जूनागढ़ में सड़क हादसे में 7 की मौत

गुजरात: जूनागढ़ में तेज रफ्तार कार डिवाइडर फांदकर दूसरी कार से टकराई, 5 छात्रों की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 09, 2024
11:49 am

क्या है खबर?

गुजरात के जूनागढ़ में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी कार से जा भिड़ी। हादसे में 7 लोगों की मौत हुई है, जिसमें 5 छात्र शामिल हैं। हादसा जेतपुर-वेरावल राजमार्ग पर सुबह 8 बजे भंडुरी गांव के पास हुआ है। दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है। टक्कर के बाद एक कार में आग भी लग गई। पुलिस ने शवो को पोस्टमॉटर्म के लिए भेज दिया है।

हादसा

परीक्षा देने जा रहे थे छात्र

पुलिस ने बताया कि राजमार्ग पर दोनों तरफ से वाहन अपनी रफ्तार में आ रहे थे। तभी एक कार अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई, फिर दूसरी तरफ से आ रही कार से जा भिड़ी। एक कार में 2 लोग, जबकि दूसरी कार में 5 छात्र सवार थे। सभी छात्र परीक्षा देने कॉलेज जा रहे थे। पुलिस ने बतााय कि एक कार में CNG सिलेंडर टक्कर के बाद फट गया, जिससे वाहन में आग लग गई। जांच जारी है।

ट्विटर पोस्ट

गुजरात में हादसे के बाद जमा भीड़