Page Loader
गुजरात: टायर फटने पर खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी जीप, 6 की मौत
गुजरात में टायर फटने पर खड़े ट्रक से यात्रियों से भरी जीप टकराने पर 6 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

गुजरात: टायर फटने पर खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी जीप, 6 की मौत

लेखन गजेंद्र
Feb 15, 2023
06:28 pm

क्या है खबर?

गुजरात के पाटन जिले में बुधवार दोपहर यात्रियों से भरी एक जीप टायर फटने की वजह से अनियंत्रित हो गई और सड़क पर खड़े ट्रक से जा टकराई। सड़क दुर्घटना में चार महिलाओं समेत छह यात्रियों की मौत हो गई, जबकि आठ लोग घायल हुए हैं। हादसे के समय जीप में राजस्थान के 15 मजदूर सवार थे। पुलिस उप-अधीक्षक केके पांड्या ने बताया कि जीप वाराही गांव की ओर जा रही थी, तभी राधनपुर के पास यह घटना हुई।

हादसा

दोनों वाहन चालकों के खिलाफ दर्ज होगा मामला

पुलिस अधिकारी पांड्या ने बताया कि मृतकों की पहचान राजस्थान के संजूभाई फूलवाड़ी (50), दुदाभाई राठौड़ (50), राधाबेन परमार (36), काजल परमार (59), अमृता वंजारा (15) और पिनालबेन बंजारा (7) के रूप में हुई है। घायलों को राधनपुर और पाटन के अस्पतालों में भेजा गया है। कुछ घायलों की हालत गंभीर है। पांड्या का कहना है कि मामले में दोनों वाहन चालकों की जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।