गुजरात: मेहसाणा में निर्माण स्थल पर धंसी जमीन, 9 मजदूरों की दर्दनाक मौत
क्या है खबर?
गुजरात के मेहसाणा में दर्दनाक हादसा घटित हुआ है।
यहां के कडी कस्बे में एक फैक्ट्री का भूमिगत टैंक खोदने के दौरान मिट्टी धंसने में 9 मजदूरों की मौत हो गई। मलबे में दबे एक अन्य मजदूर को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
पहले घटना में 6 मजदूरों की मौत की खबर थी, लेकिन बाद में आंकड़ा बढ़कर 9 पर पहुंच गया है। सभी मजदूरों के शव बाहर निकाल लिए गए हैं।
हादसा
कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
कडी थानाप्रभारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि मेहसाणा जिला मुख्यालय से 37 किलोमीटर दूर जसलपुर गांव में फैक्ट्री बनाने के लिए कई मजदूर भूमिगत टैंक खोद रहे थे। तभी अचानक वहां गीली मिट्टी धंस गई और सभी मजदूर मिट्टी में दब गए।
उन्होंने बताया कि बचाव अभियान में 6 मजदूरों के शव बरामद कर लिए गए हैं और 3-4 के अभी भी मिट्टी में दबे होने की आशंका है। ऐसे में बचाव अभियान अभी भी जारी रखा गया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखें वीडियो
#WATCH : Major accident in Mehsana, Gujarat, 7 laborers died at construction site due to mudslide.#Gujarat #Mehsana #Kadi #landslide pic.twitter.com/kbfEu9JbyZ
— Ravi Pandey🇮🇳 (@ravipandey2643) October 12, 2024
सफलता
बचाव दल ने एक युवक को जिंदा बचाया
जिला विकास अधिकारी डॉ हसरत जैस्मीन ने बताया कि दोपहर 1:45 बजे स्टील आईनाॅक्स स्टेलनेस प्राइवेट लिमिटेड में भूमिगत टैंक खोदा जा रहा था। उसी दौरान मिट्टी धंसने ने 10-12 मजदूर दब गए।
उन्होंने बताया था कि बचाव अभियान में अब तक 6 मजूदरों के शव मिले है, जबकि एक 19 वर्षीय युवक को जिंदा बचा लिया गया है। उसने बताया कि मौके पर अभी 3-4 मजदूर और दबे हुए हैं। बचाव दल उन मजदूरों को निकालने में जुटा है।