गुजरात: सूरत के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी ने अमेरिका से पढ़ाई कर लौटे पोते से कराई मजदूरी
गुजरात में सूरत के प्रसिद्ध हीरा कारोबारी सावजी भाई ढोलकिया अमेरिका से MBA की पढ़ाई कर लौटे अपने पोते को मजदूरी में भेजकर चर्चा में बने हुए हैं। उन्होंने रुविन ढोलकिया को चेन्नई भेजा और गुमनामी भरी आम जिंदगी जीने को कहा। इसका कारण था कि रुविन शिक्षा के साथ जिंदगी के सबक को भी सीख सकें। रुविन 30 जून को सूरत से चेन्नई रवाना हुए थे। यहां वह कई जगह काम कर 30 जुलाई को घर लौट आए।
रुविन ने कपड़े बेचे, होटल में बने वेटर
आजतक के मुताबिक, रुविन को पहली नौकरी चेन्नई में हाई कोर्ट मेट्रो के पास एक कपड़े की दुकान में सेल्समैन की मिली। यहां उन्होंने 9 दिन काम किया और सामान बेचने के हुनर को निखारा। इसके बाद उन्होंने एक होटल में वेटर के रूप में काम किया। यहां काम करने के बाद एक घड़ी की दुकान पर सेल्समैन बने। इस दौरान उन्होंने घड़ी बेचना और उसकी मरम्मत सीखी। आखिर में रुविन ने बैग की दुकान में 2 दिन काम किया।
रुविन को थी रोजाना महज 200 रुपये खर्च करने की छूट
रिपोर्ट के मुताबिक, रुविन ने अपनी 30 दिवसीय यात्रा के दौरान 80 से अधिक रिजेक्शन देखे। उनको घर से सिर्फ 6,000 रुपये मिले थे, जिसमें 200 रुपये प्रतिदिन खर्च करने की छूट थी। इस दौरान वह छात्रावास में रहे। रुविन ने इस पूरी यात्रा में 8,600 रुपये कमाए। उन्होंने बताया कि जब उन्हें होटल में वेटर के तौर पर 27 रुपये की टिप मिली तो उसके काफी मायने थे। इस दौरान उन्होंने कठिन परिस्थितियों से जूझना सीखा।
करोड़ों की संपत्ति के वारिस हैं रुविन
बता दें कि सावजी भाई ढोलकिया की कुल संपत्ति 12,000 करोड़ रुपये से ज्यादा है। रुविन इस संपत्ति के वारिस हैं। सावजी हर साल दिवाली पर अपने कर्मचारियों को बोनस के रूप में कार और मकान उपहार में देने के लिए जाने जाते हैं।