Page Loader
गुजरात ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को दबोचा
गुजरात ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले को दबोचा

गुजरात ATS ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में स्वास्थ्य कार्यकर्ता को दबोचा

May 24, 2025
05:55 pm

क्या है खबर?

गुजरात के आतंकवाद निरोधक दस्ते (ATS) ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में कच्छ से बहुउद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर सीमा सुरक्षा बल (BSF) और भारतीय वायु सेना (IAF) के बारे में संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान की इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) को देने का आरोप है। ATS ने उसकी गतिविधियों के बारे में जानकारी मिलने के बाद उसे 1 मई को प्रारंभिक पूछताछ के लिए बुलाया था। उसके बाद अब उसे गिरफ्तार किया गया है।

खुलासा

आरोपी ने स्वीकार की पाकिस्तानी एजेंट के संपर्क में होने की बात

ATS पुलिस अधीक्षक (SP) के सिद्धार्थ ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कच्छ निवासी सहदेव सिंह गोहिल है। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह जून और जुलाई 2023 के बीच व्हाट्सऐप पर अदिति भारद्वाज नाम की महिला के संपर्क में था। बाद में पता चला कि वह एक पाकिस्तानी एजेंट थी। उसके कहने पर ही उसने व्हाट्सऐप के जरिए ही BSF और IAF साइटों, विशेष रूप से निर्माणाधीन या नवनिर्मित साइटों की तस्वीरें और वीडियो उसे भेजे थे।

भुगतान

गोहिल को जासूसी के लिए मिले थे 40,000 रुपये

गोहिल ने ATS को बताया कि 2025 की शुरुआत में उसने अपने आधार विवरण का उपयोग करके एक सिम कार्ड खरीदा और एक OTP के साथ अदिति के लिए व्हाट्सऐप नंबर चालू किया था। इस नंबर का उपयोग संबंधित महिला के साथ सभी संचार और फाइल साझा करने के लिए किया गया था। अदिति द्वारा दिए गए सभी नंबर पाकिस्तान के थे। इस जासूसी अभियान के तहत गोहिल को एक अज्ञात व्यक्ति से 40,000 रुपये नकद भी मिले थे।

जांच

गोहिल के मोबाइल फोन की फोरेंसिक जांच जारी

SP सिद्धार्थ ने बताया कि गोहिल के फोन के विश्लेषण के लिए फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया गया है। उसके और अदिति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 61 और 148 के तहत मामला दर्ज किया गया है। यह गिरफ्तारी पाकिस्तान से संदिग्ध संबंध रखने वाले राष्ट्रविरोधी तत्वों को निशाना बनाने वाले ATS के बड़े अभियान का हिस्सा है। पाकिस्तान के लिए जासूसी के मामले में देश में अब तक कई गिरफ्तारियां हो चुकी है।