
गुजरात और मध्य प्रदेश में चीनी मांझे से कटी 2 बच्चों की गर्दन, मौत
क्या है खबर?
मकर संक्रांति पर रिवाज के तौर पर उड़ायी जाने वाली पतंगे गुजरात और मध्य प्रदेश में 2 घरों के लिए काल बन गईं।
मध्य प्रदेश के धार जिले में 7 वर्षीय बच्चा कनिष्क चौहान अपने पिता के साथ बाइक पर सवार होकर बाजार जा रहा था, तभी हटवाड़ा चौक पर उसकी गर्दन मांझे में फंस गई।
कनिष्क के पिता के कुछ करने से पहले बच्चा लहुलूहान हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसको मृत घोषित कर दिया गया।
हादसा
गुजरात में 4 साल के बच्चे की मौत
गुजरात के महिसागर जिले में रविवार को 4 वर्षीय तरुण माच्छी अपने पिता के साथ बाइक पर आगे बैठकर जा रहा था।
बोराड़ी गांव के पास उसकी गर्दन चीनी मांझे में फंस गई, जिससे उसकी गर्दन कट गई। खून से लथपथ बच्चे को पिता अस्पताल ले गए, जहां उसे मृत घोषित किया गया।
पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर ली है।
बता दें कि जिले में उत्तरायण पर्व के मौके पर खूब पतंगबाजी होती है।
मांझा
उत्तरायण पर घायल हुए 66 लोग
आजतक के मुताबिक, उत्तरायण के दिन गुजरात में पतंग उड़ाने के दौरान करीब 66 लोग मांझे से घायल हुए हैं।
एक संस्था के आंकड़ों के मुताबिक, मांझे से अहमदाबाद में 27 लोग, वडोदरा में 7 लोग, सूरत में 6 लोग, राजकोट में 4 लोग और भावनगर में 4 लोग घायल हुए हैं।
राज्य में चीनी मांझे के खिलाफ अभियान भी चलाया जा रहा है और इस पर प्रतिबंध रहता है, लेकिन फिर भी लोग इसका इस्तेमाल करते हैं।