Page Loader
गुजरात: अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर टायर फटने से 2 ट्रक भिड़े, धमाके में 2 की मौत
गुजरात के अहमदाबाद राजकोट राजमार्ग पर 2 ट्रकों में टक्कर (प्रतीकात्मक तस्वीर: अनस्प्लैश)

गुजरात: अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर टायर फटने से 2 ट्रक भिड़े, धमाके में 2 की मौत

लेखन गजेंद्र
Dec 26, 2024
02:29 pm

क्या है खबर?

गुजरात के अहमदाबाद-राजकोट राजमार्ग पर बुधवार रात राजस्थान के जयपुर जैसा हादसा हुआ। यहां एक ट्रक का टायर फटने से वह दूसरे ट्रक से जा भिड़ा, जिससे बड़ा धमाका हुआ। हादसा बागोदरा से बावला जा रहे ट्रक का टायर फटने से हुआ, जो कपड़े से लदा था। वह दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से टकरा गया। इसके बाद हुए धमाके से दोनों ट्रक में आग लग गई। हादसे में 2 लोगों की मौत हुई है, जबकि 3 घायल हैं।

हादसा

पास से निकल रहीं दो गाड़ियां भी चपेट में आई

खबरों के मुताबिक, कपड़ों से लदा ट्रक चोटिला से अहमदाबाद जा रहा था, जबकि दूसरी तरफ से आ रहा ट्रक बावला से बागोदरा जा रहा था। इस ट्रक में गेहूं और चावल की बोरियां थीं। बताया जा रहा है कि ट्रक के ईंधन टैंक में टक्कर लगने से धमाका हुआ और आग लग गई। इस दौरान पास से गुजर रही 2 गाड़ियां भी इसकी चपेट में आ गई। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

ट्विटर पोस्ट

हादसे के बाद का दृश्य

हादसा

जयपुर में 20 दिसंबर को हुआ था बड़ा हादसा

जयपुर में अजमेर रोड पर 20 दिसंबर को LPG टैंकर में एक ट्रक की टक्कर के बाद भीषण विस्फोट हो गया था, जिसमें अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है। हादसा पेट्रोल पंप के करीब हुआ था। उस दौरान करीब 40 अन्य गाड़ियां धमाके की चपेट में आ गई थी। धमाके में कई लोग बुरी तरह जल गए थे, जबकि 80 लोग घायल थे। वहीं 14 लोग ऐसे थे, जिन्होंने अपनी जान बचाई थी।