
जयपुर: पेट्रोल पंप के बाहर CNG टैंकर में ट्रक की टक्कर के बाद विस्फोट, 8 मौत
क्या है खबर?
राजस्थान की राजधानी जयपुर में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। यहां अजमेर रोड पर पेट्रोल पंप के बाहर खड़ी CNG टैंकर में एक ट्रक टकरा गया। इससे टैंकर में विस्फोट हो गया।
विस्फोट में कई गाड़ियां चपेट में आई हैं, जिसमें अभी तक 8 लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है।
मौके पर पुलिस बल और अग्निशमन बल के कर्मचारी तैनात हैं और रोड बंद कर दिया गया है। दमकल की 30 गाड़ियों ने आग बुझाई है।
हादसा
कैसे हुआ हादसा?
शुक्रवार तड़के 5:30 बजे अजमेर रोड पर भांकरोटा इलाके में पेट्रोल पंप के बाहर खड़े एक CNG टैंकर से ट्रक आकर टकरा गया। ट्रक में केमिकल था।
टक्कर से इतना तेज धमाका हुआ कि आसपास मौजूद लोगों को संभलने का मौका नहीं मिला। इस दौरान पास खड़ी करीब 40 गाड़ियां, जिसमें ट्रक, कार, बस भी धमाके की चपेट में आ गए और दूर तक आग की लपटें दिखीं।
हादसे में कई लोग जिंदा जल गए, जबकि कई गंभीर घायल हैं।
घटना
अस्पताल में पहुंचे 4 शव, 25 ICU में भर्ती
जयपुर के एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ दीपक माहेश्वरी ने बताया कि कुल 4 शव अस्पताल पहुंचे थे, जबकि 25 लोग गहन चिकित्सा ईकाई (ICU) में भर्ती हैं।
उन्होंने बताया कि और घायलों को भी अस्पताल लाया जा रहा है। करीब 15 लोग 80 प्रतिशत से ज्यादा जले हैं। उनकी हालत गंभीर है।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी मेडिकल कॉलेज पहुंचे हैं और घायलों के समुचित उपचार का निर्देश दिया है। जांच के निर्देश दिए गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
आग का भयानक दृश्य
जयपुर के भांकरोटा इलाके में टैंकर में ब्लास्ट का हादसा भयावह है. सूचना मिल रही है कि करीब 20-30 लोग बुरी तरह झुलसे हैं. वहीं पास में एक पाइप फैक्ट्री जलकर पूरी राख हो गई.#JaipurNews pic.twitter.com/RPvczsFt62
— Avdhesh Pareek (@Zinda_Avdhesh) December 20, 2024
ट्विटर पोस्ट
हादसे के बाद का दृश्य
#WATCH जयपुर, राजस्थान: अजमेर रोड स्थित भांकरोटा इलाके में भीषण आग लगने के कारण पेट्रोल पंप सहित कई वाहन आग की चपेट में आ गए। दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है। pic.twitter.com/6MAvs6B0ju
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2024