Page Loader
गुजरात में बिगड़ा मौसम; बिजली गिरने से 20 की मौत, बर्फ की चादर से ढकीं सड़कें
गुजरात में बिजली गिरने से 20 की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: फ्रीपिक)

गुजरात में बिगड़ा मौसम; बिजली गिरने से 20 की मौत, बर्फ की चादर से ढकीं सड़कें

लेखन गजेंद्र
Nov 27, 2023
10:34 am

क्या है खबर?

गुजरात में रविवार को अचानक से मौसम ने करवट ली और लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी। बेमौसम बारिश के दौरान आसमानी बिजली गिरने से 20 लोगों की जान चली गई। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र (SEOC) के अधिकारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दाहोद में 4, भरूच में 3, तापी में 2 और अहमदाबाद, अमरेली, बनासकांठा, बोटाद, खेड़ा, मेहसाणा, पंचमहल, साबरकांठा, सूरत, सुरेंद्रनगर और देवभूमि द्वारका में 1-1 व्यक्ति की मौत आसमानी बिजली से हुई है।

बारिश

राज्य के 252 तालुका में से 234 में हुई बारिश

SEOC के अधिकारी ने बताया कि रविवार को गुजरात के 252 तालुका में से 234 में बारिश हुई। सूरत, अमरेली, भरूच, सुरेंद्रनगर, तापी और खेडा में 16 घंटे में 50 से 117 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे फसलों को काफी नुकसान पहुंचा। मोरबी और राजकोट में भयंकर ओलावृष्टि से सड़क बर्फ से ढक गई। मौसम विभाग के मुताबिक, सोमवार को बारिश कम होगी। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिजली गिरने से हुई मौतों और बारिश से नुकसान पर दुख जताया।

ट्विटर पोस्ट

मोरबी में बर्फबारी का दृश्य