पंजाब में सप्ताहांत लॉकडाउन का उल्लंघन, रिसेप्शन में 100 से अधिक लोग आने पर दूल्हा गिरफ्तार
कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच एक दूल्हे को शादी करना उस समय भारी पड़ गया, जब शादी के रिसेप्शन में 100 से अधिक लोग जमा हो गए और पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।यह मामला है पंजाब के जालंधर शहर का। अब दूल्हा पुलिस को रिसेप्शन में अधिक संख्या में आए लोगों की जानकारी नहीं होने की दुहाई दे रहा है। इतना ही नहीं पुलिस ने दूल्हे के पिता को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पंजाब में लागू है सप्ताहांत लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू
पंजाब में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सरकार ने 7 अप्रैल को राज्यभर में रात 9 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था। इसके बाद सरकार ने पिछले सप्ताह राज्य में सप्ताहांत लॉकडाउन लगाने के साथ नाइट कर्फ्यू के समय को रात 8 से सुबह 5 बजे तक कर दिया था। इसके अलावा बार, सिनेमा हॉल, जिम, स्पा, कोचिंग सेंटर और स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि को भी 30 अप्रैल तक बंद कर दिया गया है।
सरकार ने शादियों में अधिकतम 20 मेहमानों को दे रखी है अनुमति
पंजाब सरकार ने शादी और अंतिम संस्कार में 20 से ज्यादा लोगों को जुटने की अनुमति नहीं दी है। यही नहीं अंतिम संस्कार को छोड़कर किसी अन्य कार्यक्रम में 10 से ज्यादा लोगों को बुलाने के लिए जिला प्रशासन की अनुमति लेना भी आवश्यकता है।
बिना अनुमति के आयोजित किया शादी का रिसेप्शन
इंडिया टुडे के अनुसार जालंधर पुलिस उपायुक्त (DCP) ने बताया कि रविवार को शहर के एक मंदिर में शादी का रिसेप्शन आयोजित किया गया था। आयोजकों ने सक्षम अधिकारी से इसकी अनुमति नहीं ली थी और रिसेप्शन में 100 से अधिक लोगों को बुला लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले में दूल्हा और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस के मौके पर पहुंचते ही भगदड़ मच गई और कई मेहमान शादी छोड़कर भाग निकले।
महामारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया मामला- DCP
DCP ने बताया कि पंजाब सरकार के आदेशों के मुताबिक किसी भी शादी समारोह में 20 से अधिक लोगों को नहीं बुलाया जा सकता है और इसकी अनुमति लेना भी आवश्यक है। ऐसे में मामले में दूल्हे और उसके पिता के खिलाफ महामारी अधिनियम के तहत कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन करने और भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 188 के तहत मामला दर्ज किया है। दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
दूल्हे ने जताई अनभिज्ञता
DCP ने बताया कि दूल्हे ने रिसेप्शन में निर्धारित संख्या में ही लोगों को आमंत्रित करने की बात कही है। समारोह में 100 से अधिक लोगों के पहुंचने को लेकर उसे कोई जानकारी नहीं है। वह नहीं जानता कि वो कहां से आए थे।
पंजाब में यह है कोरोना संक्रमण की स्थिति
पंजाब में इस समय महामारी से बहुत अधिक प्रभावित हो रहा है। बढ़ते मामलों से अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की किल्लत मची हुई है।रविवार को भी यहां संक्रमण के 6,980 नए मामले सामने आए हैं और 76 की मौत हुई है। यहां संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,39,090 पर पहुंच गई है। इनमें से 8,432 की मौत हो गई और 2,52,504 उपचार के बाद ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 48,154 पर पहुंच गई है।