
ग्रेटर नोएडा: छेड़छाड़ मामले में पूछताछ को लाए युवक की पुलिस हिरासत में मौत, चौकी निलंबित
क्या है खबर?
ग्रेटर नोएडा में बिसरख थाना के अंतर्गत चिपयाना पुलिस चौकी में युवक की हिरासत में मौत हो गई। पुलिस उसे लड़की से छेड़छाड़ के मामले में बुधवार रात को पूछताछ के लिए लाई थी।
मृतक युवक योगेश है, जो एक बेकरी में काम करता था। उसका शव चौकी में फांसी से लटकता मिला। पुलिस का कहना है कि युवक ने आत्महत्या की है।
मामले में चौकी में तैनात सभी पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए और जांच शुरू हो गई है।
आरोप
परिजनों ने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया
योगेश के भाई जितेंद्र का कहना है कि पुलिस उसे रात में चौकी लेकर आई थी और गुरुवार सुबह 10:00 बजे उसकी मौत की खबर मिली। उसने पुलिस पर पैसे मांगने का आरोप लगाया।
जितेंद्र ने कहा कि बुधवार रात को पुलिस ने 5 लाख रुपये मांगे थे, उन्होंने 50,000 रुपये दिए और 4.50 लाख रुपये सुबह देने को कहे थे। उसका कहना है कि पुलिस ने युवक को चौकी में मार दिया।
योगेश पर सहकर्मी ने आरोप लगाया था।
ट्विटर पोस्ट
मृतक के भाई ने दिया बयान
सेन्ट्रल नोएडा!
— निशान्त शर्मा (भारद्वाज) (@Nishantjournali) May 16, 2024
मेरे भाई को पुलिस रात चौकी उठाकर लाइ..5 लाख रूपए रिश्वत मांगी मैंने 50 हज़ार दे दिए और 1 हज़ार रूपए शराब के लिए मांगे.. दिए...मैंने कहा 4.50 लाख रुपए सुबह दे दूंगा!
इन्होंने कहा सुबह छोड़ देगे.. अब 'मेरे भाई को पुलिस ने फांसी लगाकर मार दिया... क्या कहें हत्या या '… pic.twitter.com/9V236uUWM6