Page Loader
मणिपुर हिंसा: मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, मिलेगी नौकरी
मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों के परिजनों को मिलेगा मुआवजा (तस्वीर: ट्विटर/@amitshah)

मणिपुर हिंसा: मृतकों के परिजनों को दिया जाएगा 10-10 लाख रुपये का मुआवजा, मिलेगी नौकरी

लेखन गजेंद्र
May 30, 2023
04:12 pm

क्या है खबर?

मणिपुर में जातीय संघर्ष के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के लिए केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मुआवजे की घोषणा की गई। साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। अधिकारियों ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। केंद्र और राज्य समान रूप से राशि का भार वहन करेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह की बैठक में यह निर्णय लिया गया।

फैसला

अफवाह रोकने के लिए एक टेलीफोन लाइन की स्थापना होगी

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अफवाहों को रोकने के लिए एक टेलीफोन लाइन स्थापित करने का भी निर्णय लिया गया है। इससे स्थिति को शांत करने की कोशिश की जाएगी। गृह मंत्री की बैठक के दौरान पेट्रोल, गैस सिलेंडर, चावल और अन्य खाद्य उत्पादों को बड़ी मात्रा में उपलब्ध कराने का भी निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने बताया कि मणिपुर में 3 मई को शुरू हुए जातीय दंगों में मरने वालों की संख्या 80 हो गई है।