IIT ग्रेजुएट की खंजर के साथ गोरखनाथ मंदिर में घुसने की कोशिश, 'अल्लाह-हू-अकबर' के नारे लगाए
उत्तर प्रदेश में एक IIT पास इंजीनियर के गोरखनाथ मंदिर के बाहर दो पुलिसकर्मियों पर खंजर से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। आरोपी ने अल्लाह-हू-अकबर के नारे लगाते हुए मंदिर में घुसने की कोशिश भी की, लेकिन इससे पहले ही भीड़ ने उसे दबोच लिया। पुलिस ने मामले में बड़ी साजिश होने की बात कही है। इसके साथ ही उसने कहा कि इसके एक आतंकी हमला होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
क्या है पूरा मामला?
घटना रविवार शाम लगभग 7 बजे की है। पुलिस के अनुसार, आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बास हाथ में खंजर लेकर मंदिर पहुंचा और उसने धार्मिक नारे लगाते हुए मंदिर में प्रवेश की कोशिश की। गेट पर तैनात पुलिसकर्मियों ने उसे रोकने की जिसके बाद उसने उन्हें खंजर से हमला करके घायल कर दिया। इसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने भीड़ के साथ उसे घेर लिया और अंत में वो उसे दबोचने में कामयाब रहे।
घटना के वीडियो में खंजर लहराता हुआ दिखा आरोपी
घटना के दो वीडियो भी सामने आया है जिनमें मुर्तजा को हवा में खंजर लहराते हुए देखा जा सकता है। वह खंजर के साथ भीड़ और पुलिसकर्मियों की तरफ बढ़ता है और फिर लौट जाता है। भीड़ उस पर पत्थर फेंक रही है और अंत में उसे दबोच लिया जाता है। बता दें कि गोरखनाथ मंदिर गोरखनाथ मठ का मुख्यालय है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इसी मठ के प्रमुख हैं।
देखें घटना का वीडियो
गोरखपुर का रहने वाला है मुर्तजा, 2015 में IIT बॉम्बे से की ग्रेजुएशन
उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि शुरूआत जांच में सामने आया है कि मुर्तजा गोरखपुर का ही रहने वाला है और उसने 2015 में IIT, बॉम्बे से ग्रेजुएशन की थी। उसके पास से एक लैपटॉप, एक फोन और एक टिकट बरामद हुई है। कुमार ने कहा, "जब्त सामानों से लगता है कि कोई बड़ी साजिश हो रही थी और हम इससे भी इनकार नहीं कर सकते कि ये आतंकी हमला हो सकता है।"
घटना में दो FIR दर्ज, अभी स्थानीय पुलिस कर रही जांच
कुमार ने कहा, "जब्त सामान बड़ा सनसनीखेज है और हम बाद में इसे आपके साथ साझा करेंगे। अभी हमारी जांच शुरूआती दौर में है।" उन्होंने कहा कि दो FIR दर्ज की जा चुकी हैं और स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन जल्द ही अन्य निर्देश जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा, "उचित सुरक्षा व्यवस्था ने अप्रिय घटना बचा ली। अगर ये शख्स मंदिर में घुस जाता तो श्रद्धालुओं को नुकसान पहुंचा सकता था।"