
बिहार: समस्तीपुर में स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी अचानक आगे बढ़ी, पटरी से उतरी
क्या है खबर?
बिहार के समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के बीच कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन के रैक प्वाइंट पर खड़ी मालगाड़ी का इंजन अचानक आगे बढ़ गया और पटरी से उतर गया। घटना के बाद अधिकारियों को सूचना दी गई।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मालगाड़ी रैक प्वाइंट पर खड़ी थी और इससे सीमेंट उतारा जा रहा था, लेकिन अचानक इंजन आगे बढ़ गया।
सूचना के बाद समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए और स्थिति को सामान्य करने में जुटे हैं।
घटना
जांच होगी आखिर कैसे आगे बढ़ा इंजन
रेलवे से जुड़े अधिकारियों के मुताबिक, घटना की जांच की जा रही है कि आखिर कैसे खड़ी मालगाड़ी का इंजन आगे बढ़ा और आगे जाकर पटरी से उतर गया। बताया जा रहा है कि मालगाड़ी के 4 पहिए पटरी से उतरे।
बता दें कि एक दिन पहले पश्चिम बंगाल के बांकुरा में 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा गई थीं। हादसा रविवार सुबह करीब 4ः00 बजे ओंडाग्राम रेलवे स्टेशन के पास हुआ। इसमें करीब 12 डिब्बे पटरी से उतरे थे।
ट्विटर पोस्ट
घटना के बाद मौके पर जुटे रेल कर्मी
VIDEO | Train accident averted in Bihar's Samastipur where a goods train parked at the rack point got derailed. The incident happened at Karpurigram railway station between Samastipur and Muzaffarpur. pic.twitter.com/ElkIJHpEc5
— Press Trust of India (@PTI_News) June 26, 2023