
ओडिशा में फिर ट्रेन हादसा, बालगढ़ में मालगाड़ी पटरी से उतरी
क्या है खबर?
बालासोर में भीषण ट्रेन हादसे के बाद सोमवार को ओडिशा में फिर एक मालगाड़ी पटरी से उतर गई। इस बार घटना प्रदेश के बालगढ़ में हुई।
जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में चूना पत्थर लदा था। उसके 5 डिब्बे पटरी से उतरे हैं। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
रेलवे और पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। वे मामले की जांच कर रहे हैं। घटना के बाद का एक वीडियो भी वायरल है।
हादसा
बालासोर से 450 किलोमीटर दूर है बारगढ़
रेल दुर्घटना बालासोर से 450 किलोमीटर दूर बारगढ़ के मेंधापाली के पास हुई। मालगाड़ी ट्रेन डूंगरी से बारगढ़ जा रही थी।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि मालगाड़ी में लदा सामान बाहर बिखर गया है। ट्रेन में लदा माल सीमेंट कंपनी का बताया जा रहा है।
TV9 के मुताबिक, यह भारतीय रेलवे के स्वामित्व वाली लाइन नहीं है, बल्कि बारगढ़ सीमेंट वर्क्स के स्वामित्व वाली नैरो-गेज लाइन है। हादसे से मुख्य लाइन के परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।
ट्रेन दुर्घटनाग्रस्त
बालासोर में आपस में टकराई थीं 3 ट्रेनें
इससे पहले शुक्रवार को ओडिशा के बालासोर में हुए भयंकर ट्रेन हादसे में 2 यात्री ट्रेनें और एक मालगाड़ी आपस में टकराई गई थीं। हादसे में कोरोमंडल एक्सप्रेस के 10 से अधिक और हावड़ा एक्सप्रेस के 3-4 डिब्बे पलट गए थे।
घटना में अब तक 275 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 1,100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
रेलवे बोर्ड ने भीषण ट्रेन हादसे की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से करवाने की सिफारिश की है।