Page Loader
गोएयर ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाले वरिष्ठ पायलट को नौकरी से निकाला

गोएयर ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना करने वाले वरिष्ठ पायलट को नौकरी से निकाला

Jan 10, 2021
12:11 pm

क्या है खबर?

एयलाइन कंपनी गोएयर ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना वाला ट्वीट करने के लिए एक वरिष्ठ पायलट को नौकरी से निकाल दिया है। मोदी की आलोचना करने वाले कैप्टन मिकी मलिक ने बाद में अपना ट्वीट डिलीट कर अकाउंट लॉक कर लिया है। गोएयर के प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि कंपनी ने कैप्टन की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी है। हालांकि, इसे लेकर कंपनी की आलोचना भी हो रही है। आइये, पूरी खबर जानते हैं।

बयान

कंपनी की तरफ से क्या कहा गया?

पायलट के खिलाफ की गई कार्रवाई की जानकारी देते हुए गोएयर के प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन की ऐसे मामलों में बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति है। कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए उसके रोजगार नियमों, विनियमों और नीतियों का पालन करना अनिवार्य है। इन नियमों में सोशल मीडिया व्यवहार भी शामिल है। प्रवक्ता ने आगे कहा कि एयरलाइन का किसी व्यक्ति या कर्मचारी के व्यक्तिगत विचारों से कोई संबंध नहीं है।

जानकारी

कैप्टन ने क्या ट्वीट किया था?

सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पायलट के ट्वीट में लिखा है, 'प्रधानमंत्री मूर्ख है। बदले में आप मुझे भी ऐसा बोल सकते हैं। यह ठीक है। मैं मायने नहीं रखता क्योंकि मैं प्रधानमंत्री नहीं हूं, लेकिन प्रधानमंत्री मूर्ख है। बात खत्म।'

माफी

कैप्टन ने मांगी माफी

मामले के तूल पकड़ने के बाद कैप्टन ने अपने ट्वीट को लेकर माफी मांग ली थी। उन्होंने ट्वीट किया, 'मैं प्रधानमंत्री को लेकर किए गए ट्वीट और दूसरे अपमानजनक ट्वीट्स, जिनसे किसी की भावनाएं आहत हुई हैं, के लिए माफी मांगता हूं। मैं बता देना चाहता हूं कि गोएयर मेरे किसी भी ट्वीट से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से नहीं जुड़ी हुई है और ये मेरे व्यक्तिगत विचार हैं।" इसके बाद उन्होंने अपना अकाउंट लॉक कर लिया।

पुरानी घटना

ट्वीट को लेकर पहले भी पायलट को निकाल चुकी है कंपनी

हालांकि, यह ऐसा पहला मामला नहीं है जब गोएयर ने किसी ट्वीट को लेकर पायलट के खिलाफ कार्रवाई की है। बीते साल भी ऐसा एक मामला सामने आ चुका है। पिछले साल जून में कंपनी ने सीता और हिंदुत्व पर विवादित ट्वीट के कारण एक ट्रेनी पायलट को नौकरी से निकाल दिया था। बाद में जब मामले की जांच हुई तो पता चला कि वो ट्वीट पायलट ने नहीं बल्कि उसी के नाम के एक और यूजर ने किया था।

जानकारी

कंपनी की हो रही आलोचना

एक ट्वीट के चलते पायलट की नौकरी छीनने के कारण गोएयर को आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है। कई सोशल मीडिया यूजर्स ने गोएयर के बहिष्कार की अपील करते हुए भविष्य में एयरलाइन के जरिये सफर न करने की भी बात कही है।