सोनाली फोगाट मौत: गोवा पुलिस ने क्लब के मालिक और ड्रग तस्कर को किया गिरफ्तार
क्या है खबर?
भाजपा नेता और टिक टॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है।
पुलिस ने शुक्रवार को गोवा के कर्ली क्लब के मालिक और एक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने क्लब के वॉशरूम से ड्रग्स भी बरामद की है।
इस केस में पुलिस ने अब तक चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस ने सोनाली के साथी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार किया था।
बयान
मामले में गोवा पुलिस ने क्या कहा?
गोवा पुलिस ने कहा, "क्लब के मालिक को इसलिए गिरफ्तार किया गया क्योंकि क्लब से ड्रग्स बरामद किए गए थे। पूछताछ के बाद ही मालिक को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि जब्त की गई दवाओं की प्रकृति की पुष्टि की जानी बाकी है।"
इससे पहले गोवा पुलिस ने कहा था कि सोनाली फोगट को नशीला पदार्थ दिया गया था और CCTV फुटेज में सोनाली फोगाट को पब के अंदर लंगड़ाते हुए दिखाया गया था।
जानकारी
कल हिसार में हुआ था सोनाली का अंतिम संस्कार
सोनाली फोगाट का कल हिसार में अंतिम संस्कार किया जा चुका है। गोवा से उनका पार्थिव शरीर हिसार लाया गया था। कुछ समय तक अंतिम दर्शन के लिए उनका शव हिसार के पास स्थित उनके फार्म हाउस में भी रखा गया था।
पृष्ठभूमि
गोवा में हुई सोनाली की मौत
22 अगस्त की रात को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। शुरुआत में बताया गया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।
हालांकि, उनके परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए CBI जांच की मांग की। इसके बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके शरीर पर नुकीली चीजों से प्रहार किया गया है।
इसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया था।
जानकारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की पुष्टि
गोवा पुलिस ने बताया कि फोगाट के परिवार वालों की सहमति के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया था। यह पोस्टमार्टम गोवा मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया था और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर 'ब्लंट कट' मिले हैं। मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि यह पता करना बेहद मुश्किल होता है कि यह चोट कैसे लगी है। चोट मारने वाला कोई विशेषज्ञ रहा होगा।
जानकारी
इन्हें बनाया गया है आरोपी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अगस्त को फोगाट के साथ उनके साथी सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह भी गोवा पहुंचे थे।
ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उन्हें आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि फोगाट के भाई ने अंजुना पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद पोस्टमार्टम किया गया था।