सोनाली फोगाट का अंतिम संस्कार आज, गोवा से हिसार पहुंचा शव
क्या है खबर?
भाजपा नेत्री और टिक-टॉक स्टार सोनाली फोगाट का आज हिसार में अंतिम संस्कार किया जाएगा।
गोवा से उनका पार्थिव शरीर हिसार पहुंच चुका है। कुछ समय तक अंतिम दर्शन के लिए उनका शव हिसार के पास स्थित उनके फार्म हाउस में रखा जाएगा।
बता दें कि गोवा पुलिस ने सोनाली के भाई की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर उनके PA सुधीर सांगवान और सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों की आज पेशी होगी।
पृष्ठभूमि
गोवा में हुई सोनाली की मौत
22 अगस्त की रात को गोवा में सोनाली फोगाट की मौत हो गई थी। शुरुआत में बताया गया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हुई है।
हालांकि, उनके परिजनों ने हत्या का अंदेशा जताते हुए CBI जांच की मांग की है। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि उनके शरीर पर नुकीली चीजों से प्रहार किया गया है।
इसके बाद गोवा पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करते हुए उनके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चोट की पुष्टि
गोवा पुलिस ने बताया कि फोगाट के परिवार वालों की सहमति के बाद ही शव का पोस्टमार्टम किया था। यह पोस्टमार्टम गोवा मेडिकल कॉलेज में तीन डॉक्टरों की टीम के द्वारा किया गया था और इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सोनाली के शरीर पर 'ब्लंट कट' मिले हैं। मेडिकल विशेषज्ञों का कहना है कि यह पता करना बेहद मुश्किल होता है कि यह चोट कैसे लगी है। चोट मारने वाला कोई विशेषज्ञ रहा होगा।
जानकारी
इन्हें बनाया गया है आरोपी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि 22 अगस्त को फोगाट के साथ उनके साथी सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह भी गोवा पहुंचे थे।
ऐसे में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर उन्हें आरोपी बनाते हुए उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने बताया कि फोगाट के भाई ने बुधवार को अंजुना पुलिस थाने में दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद पोस्टमार्टम किया गया था।
जांच
खट्टर बोले- CBI जांच से परहेज नहीं
सोनाली फोगाट का परिवार उनकी मौत की CBI जांच की मांग कर रहा है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि अगर परिवार लिखित मांग करता है तो राज्य सरकारCBI जांच जरूर कराएगी। सरकार से इस जांच से कोई आपत्ति नहीं है।
सोनाली के परिवार का कहना है कि उसे गोवा पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं है। परिवार ने अब तक की जांच पर भी सवाल उठाए हैं।