LOADING...
गोवा देश के सबसे बेहतर हवाई संपर्क वाले पर्यटन स्थलों में हुआ शामिल
गोवा बेहतर हवाई संपर्क वाले पर्यटन स्थलों में हुआ शामिल (तस्वीर: पिक्साबे)

गोवा देश के सबसे बेहतर हवाई संपर्क वाले पर्यटन स्थलों में हुआ शामिल

Jul 25, 2025
05:46 pm

क्या है खबर?

गोवा अब देश के सबसे बेहतर हवाई संपर्क वाले पर्यटन स्थलों में शामिल हो गया है। 2024-25 में घरेलू और विदेशी उड़ानों में तेजी से बढ़ोतरी देखी गई है। CNBC TV-18 गोवा के पर्यटन मंत्री रोहन खाउंटे ने बताया कि चार्टर फ्लाइट्स, नई उड़ानें और पूरे साल कनेक्टिविटी ने इसे ज्यादा आसान बना दिया है। इससे पर्यटक अब साल भर आसानी से गोवा आ सकते हैं, चाहे वो देश के किसी भी कोने से क्यों न हों।

अंतरराष्ट्रीय उड़ान

अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में हुई तेज बढ़ोतरी 

गोवा में रूस, कजाकिस्तान, पोलैंड, उज्बेकिस्तान और ब्रिटेन से चार्टर विमानों की संख्या लगातार तेजी से बढ़ी है। खाउंटे के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय ऑपरेटर गोवा की बेहतर हवाई सुविधाओं, आतिथ्य और पर्यटन अनुभवों से बेहद खुश हैं। इसके साथ ही ईरान और खाड़ी देशों से नियमित अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में भी अच्छा इजाफा हुआ है। इससे ज्यादा विदेशी पर्यटक गोवा की ओर आकर्षित हो रहे हैं, जो राज्य की वैश्विक लोकप्रियता को और अधिक बढ़ा रहा है।

घरेलू उड़ान

देश के कई शहरों से भी जुड़ गया गोवा

अब गोवा सोलापुर, हैदराबाद, जलगांव, अगत्ती और लक्षद्वीप जैसे शहरों से भी हवाई मार्ग से सफलतापूर्वक जुड़ गया है। ये उड़ानें डाबोलिम और मोपा हवाई अड्डों से नियमित रूप से संचालित हो रही हैं। इससे गोवा आने-जाने में और भी ज्यादा आसानी हुई है, खासकर त्योहारों, छुट्टियों और पर्यटन सीजन के दौरान। नए मार्गों ने घरेलू यात्रियों की संख्या में भी काफी इजाफा किया है, जिससे राज्य को आर्थिक और सामाजिक रूप से फायदा मिल रहा है।

अनुदान

केंद्र सरकार से मिला पर्यटन अनुदान

गोवा को पर्यटन ढांचे को मजबूत करने के लिए केंद्र सरकार से 383 करोड़ रुपये का अनुदान मिला है। हवाई सेवा विस्तार, नई चार्टर फ्लाइट योजनाओं और एयरलाइन साझेदारियों पर तेजी से काम जारी है। पर्यटन निदेशक ने कहा कि अच्छी कनेक्टिविटी के कारण अब अलग-अलग मौसमों और इलाकों से ज्यादा घरेलू और विदेशी पर्यटक लगातार आ रहे हैं। हवाई अड्डा प्रशासन भी लॉजिस्टिक्स सुधार कर रहा है, ताकि यात्रियों को बेहतर सुविधा और अनुभव मिल सके।