गोवा DGP का खुलासा, होटल के कमरे में मिले खून के धब्बे CEO सूचना सेठ के
बेंगलुरु की CEO सूचना सेठ द्वारा अपने 4 वर्षीय बेटे की हत्या के 3 दिन बाद गोवा के पुलिस महानिदेशक (DGP) ने नई जानकारी दी है। इंडिया टुडे के मुताबिक, DGP जसपाल सिंह ने बताया कि जिस होटल के कमरे में सूचना अपने बच्चे के साथ रुकी थी, वहां मिले खून के धब्बे सूचना के ही थे। सिंह ने बताया कि महिला ने अपनी कलाई काटी थी, जिससे वहां खून गिरा था। उसकी कलाई पर इसका निशान मिला है।
पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रही है सूचना
पुलिस अधिकारी ने बताया कि डॉक्टरों से मिली प्रारंभिक रिपोर्ट में बच्चे की मौत का कारण दम घुटना बताया गया है। ऐसे में संभावना है कि उसके मुंह को दबाकर सांस रोकी गई, जिससे उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि सूचना पुलिस पूछताछ में बिल्कुल सहयोग नहीं कर रही है। कोर्ट ने उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा है। पुलिस होटल के कमरे में बरामद कफ सीरप की भी जांच कर रही है।
क्या है मामला?
कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी की CEO सूचना सेठ 6 जनवरी को अपने 4 वर्षीय बेटे के साथ गोवा आई थी, लेकिन लौटते समय वह अकेली थी। होटल के कर्मचारियों ने उसके जाने के बाद कमरे की सफाई की तो खून के धब्बे मिले, जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। गोवा पुलिस ने टैक्सी ड्राइवर और कर्नाटक पुलिस की मदद से महिला को चित्रदुर्ग में गिरफ्तार किया था। जांच में उसके बैग में बच्चे का शव मिला।