अकासा एयरलाइन की फ्लाइट में छात्रा ने ऑफ ड्यूटी पायलट पर लगाया छेड़खानी का आरोप
बेंगलुरू से पुणे जा रही अकासा एयर की फ्लाइट एक 20 वर्षीय छात्रा ने ऑफ ड्यूटी पायलट पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, घटना कथित तौर पर 1 अक्टूबर को हुई, जब छात्रा बेंगलुरू में अपनी 3 महीने की इंटर्नशिप खत्म करने के बाद फ्लाइट से घर लौट रही थी। छात्रा का आरोप है कि पायलट की शिकायत करने के बावजूद न उसकी मदद की गई और न कोई कार्रवाई हुई।
क्या है मामला?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, छात्रा ने बताया कि पायलट ने अकासा एयर का पहचान पत्र पहन रखा था। उसने पहले छात्रा का सामान रखने में मदद की पेशकश की, फिर एक फ्लाइट अटेंडेंट के जरिए संदेश भेजकर उसे विमान के पीछे आने के लिए कहा। छात्रा ने बताया कि पायलट उसे अपने पास बैठने के लिए दबाव बना रहा था। उसने पेय पदार्थ जो वह पी रहा था उसे पीने के लिए पूछा और मोबाइल नंबर भी मांगा।
शिकायत पर नहीं हुई कोई कार्रवाई
छात्रा ने बताया कि पायलट लगातार उनसे बातचीत करने की कोशिश कर रहा था। छात्रा ने इसकी शिकायत चालक दल के सदस्यों से किया तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। छात्रा ने जब मामला सोशल मीडिया पर लिखा तो एयरलाइन ने जवाब दिया, लेकिन बाद में उनसे कोई संपर्क नहीं किया गया। मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि अकासा ने जांच का दावा किया है, लेकिन वह शिकायतकर्ता तक नहीं पहुंच सके।