गुरूग्राम: शादी टूटने पर युवक ने मां के सामने बेटी की चाकू से गोदकर हत्या की
क्या है खबर?
हरियाणा के गुरूग्राम में दिल्ली के रोहिणी में हुए साक्षी हत्याकांड जैसा मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने दिनदहाड़े 19 वर्षीय युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी।
घटना मोलाहेड़ा इलाके में सुबह 11ः30 बजे घटी। वारदात के समय युवती की मां मौजूद थी और उसने उसे बचाने की कोशिश की।
पुलिस ने आरोपी राजकुमार को पकड़ लिया है।
पूरी वारदात CCTV कैमरे में कैद हो गई, जिसमें आरोपी हमला करता दिख रहा है।
हत्या
कुछ महीने पहले टूटी थी सगाई
आजतक के मुताबिक, पुलिस ने बताया कि युवक और युवती दोनों बदायूं के रहने वाले हैं। उनकी कुछ महीने पहले सगाई हुई थी, जो पारिवारिक कारणों से टूट गई। इसके बाद युवक शादी के लिए युवती पर दबाव बना रहा था।
पुलिस के अनुसार, वारदात के बाद सोशल मीडिया पर युवती को हिंदू और युवक को मुस्लिम बताकर अफवाह फैलाई जा रही है, जो गलत है। दोनों ही हिंदू धर्म से हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
हत्या का वीडियो वायरल (संवेदनशील वीडियो)
गुरुग्राम के पालम विहार थाना क्षेत्र में एक युवक ने युवती को चाकू मार की हत्या...युवती के परिजनों ने आरोपी को मौके से पकड़ किया पुलिस के हवाले...शादी से मना करने पर लड़की को चाकुओं से गोद कर मार डाला. pic.twitter.com/87ZH2tDwd3
— Gaurav Kumar (@gaurav1307kumar) July 10, 2023