Page Loader
प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफों की होगी नीलामी, जानिये कैसे ले सकते हैं आप भी हिस्सा

प्रधानमंत्री मोदी को मिले तोहफों की होगी नीलामी, जानिये कैसे ले सकते हैं आप भी हिस्सा

Jan 22, 2019
07:55 pm

क्या है खबर?

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री मोदी को मिले लगभग 1,900 तोहफों को नीलाम करने का फैसला किया है। इस नीलामी से मिलने वाली राशि को गंगा साफ करने प्रोजेक्ट 'नमामि गंगे' में इस्तेमाल किया जाएगा। नीलाम होने वाले तोहफों में पेंटिंग, मूर्तियां, पगड़ी, जैकेट, शॉल और दूसरे देशों से मिले वाद्य यंत्र आदि शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, यह नीलामी 27 और 28 जनवरी को नई दिल्ली स्थित नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में की जाएगी।

ऑनलाइन नीलामी

29 और 30 जनवरी को होगी ऑनलाइन नीलामी

इस नीलामी में बचे तोहफों की 29 और 30 जनवरी को ऑनलाइन नीलामी की जाएगी। अगर आप भी इस नीलामी में हिस्सा लेने चाहते हैं तो आपको www.openauction.gov.in पर जाकर बोली लगानी होगी। इसमें कई तोहफों का बेस प्राइस Rs. 500 रखा गया है। फिलहाल प्रधानमंत्री मोदी को मिले इन तोहफों को नेशनल गैलरी ऑफ मॉडर्न आर्ट में रखा गया है। बता दें, यह इतिहास में पहली बार है जब प्रधानमंत्री को मिले तोहफों की नीलामी की जा रही है।

नीलामी

ये चीजें हो रही हैं नीलाम

इस नीलामी में शॉल, जैकेट, मूर्तियां, तस्वीरें आदि नीलाम होंगी। प्रधानमंत्री मोदी का उनकी मां के साथ तस्वीरों वाले कोलाज का बेस प्राइस Rs. 5,000 रखा गया है। वहीं गंगा की तस्वीरों वाले कोलाज का बेस प्राइस Rs. 6,000 है। सूरत के मेयर की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी को भेंट किए गए पूर्ण कलश का बेस प्राइस Rs. 25,000 है। ऑनलाइन नीलाम होने वाले इन तोफहो के बेस प्राइस Rs. 300 से लेकर Rs. 25,000 तक तय किये गए हैं।

मांग

इन चीजों को हो सकती है सबसे ज्यादा मांग

लोग अकसर सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री से तोहफों की मांग करते रहते हैं। अब लोगों केे पास इन तोहफों को खरीदने का मौका होगा। माना जा रहा है कि इस नीलामी में पगड़ी, शॉल, जैकेट और पेंटिंग्स की मांग सबसे ज्यादा रहेगी क्योंकि अधिकतर लोग इन्हीं तोहफों की मांग करते हैं। अगर आप भी इस नीलामी में भाग लेना चाहते हैं तो तैयारी कर लीजिए। अगले हफ्ते यह नीलामी होगी।