Page Loader
जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला नए सेना प्रमुख का पदभार, जनरल मनोज पांडे हुए सेवानिवृत्त
लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला सेना प्रमुख का पदभार

जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने संभाला नए सेना प्रमुख का पदभार, जनरल मनोज पांडे हुए सेवानिवृत्त

Jun 30, 2024
01:35 pm

क्या है खबर?

लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने रविवार को 30वें भारतीय सेना प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। उन्होंने सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे आज की जगह ली है, वह आज ही सेवानिवृत्त हुए हैं। चीन और पाकिस्तान से लगी सीमाओं पर कई ऑपरेशन का नेतृत्व करने वाले जनरल द्विवेदी इससे पहले सेना के उप प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। अब केंद्र सरकार ने उनकी वरिष्ठता और अनुभव को देखते हुए उन्हें बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है।

परिचय

कौन है जनरल द्विवेदी?

लेफ्टिनेंट जनरल द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई, 1964 को हुआ था। उन्हें 15 दिसंबर, 1984 को भारतीय सेना की इन्फैंट्री जम्मू-कश्मीर राइफल्स में कमीशन मिला था। उन्हें करीब 40 साल का अनुभव है। अपनी लंबी और विशिष्ट सेवा के दौरान उन्होंने कई कमांड, स्टाफ और इंस्ट्रक्शनल में काम किया है। लेफ्टिनेंट द्विवेदी की कमांड नियुक्तियों में रेजिमेंट 18 जम्मू-कश्मीर राइफल्स, ब्रिगेड 26 सेक्टर असम राइफल्स, असम राइफल्स (पूर्व) और 9 कोर कमान शामिल हैं।

जिम्मेदारी

जनरल द्विवेदी ने संभाली कई अहम जिम्मेदारियां

जनरल द्विवेदी ने सेना के उप प्रमुख बनने से पहले 2022-2024 तक महानिदेशक इन्फैंट्री और जनरल ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ (मुख्यालय उत्तरी कमान) सहित कई अहम जिम्मेदारियां संभाली हैं। वह गहन सीटी ऑप्स में IGAR (GSO) और सेक्टर कमांडर असम राइफल्स रहे हैं और उत्तर पूर्व में विभिन्न अन्य स्टाफ और कमांड नियुक्तियों पर भी रहे हैं। उन्होंने भारत-चीन से लगती वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) और पाकिस्तान से लगती सीमा पर कई सफल ऑपरेशंस को अंजाम दिया है।

जानकारी

जनरल द्विवेदी को मिल चुके हैं कई सम्मान

जनरल द्विवेदी को सेना में बेहतरीन सेवा के लिए परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM), अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जा चुका है। सेना प्रमुख के रूप में उनके कंधों पर अब बड़ी जिम्मेदारी होगी।