हिंडनबर्ग रिपोर्ट पर बरसे गौतम अडाणी, कहा- जानबूझकर समूह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया
अडाणी समूह के चेयरपर्सन गौतम अडाणी मंगलवार को शेयर धारकों की बैठक में हिंडनबर्ग की रिपोर्ट पर खासा नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि रिपोर्ट का मकसद जानबूझकर समूह को नुकसान पहुंचाना था। उन्होंने कहा, "रिपोर्ट से जानबूझकर समूह की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया गया और यह गलत सूचना और बेबुनियाद आरोपों का मिश्रण थी। इसमें अधिकांश मामले 2004 से 2015 के बीच के हैं। इससे अल्पावधि में इसके शेयरों को कम करके लाभ उत्पन्न करने का दुर्भावनापूर्ण प्रयास किया गया।"
सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञ समिति को नहीं मिली कोई खामी- अडाणी
अडाणी ने कहा, "इसका व्यापक खंडन तुरंत जारी किया गया था। इन संस्थाओं ने विभिन्न समाचार पत्रों और सोशल मीडिया मंच पर झूठी कहानी को प्रचारित और प्रोत्साहित किया। सुप्रीम कोर्ट की विशेषज्ञ समिति को भी कोई नियामक विफलता नहीं मिली है।" बता दें कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने इस साल जनवरी में अपनी रिपोर्ट में अडाणी समूह की कंपनियों के शेयरों को ओवरवैल्यूड बताया था और आरोप लगाया था कि शेल कंपनियों के जरिए समहू ने कीमत में हेरफेर की।