पंजाब में गैंगस्टर जरनैल सिंह की दिनदहाड़े हत्या, 4 बदमाशों ने मारी 20-25 गोलियां
पंजाब के अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अमृतसर जिले के गांव सठियाला में 4 नकाबपोश बदमाशों ने जनरैल पर 20-25 राउंड फायर किए, जिसमें जनरैल की मौत हो गई है। घटना में एक शख्स के घायल होने की भी खबर है। बताया जा रहा है कि हमलावर गोपी घनश्याम पुरिया गैंग से जुड़े हुए हैं। इस पूरी घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे हमलावर
बताया जा रहा है कि हमलावर चेहरे पर रुमाल बांधकर स्विफ्ट कार में सवार होकर आए थे। इसी दौरान जरनैल किसी काम से जा रहे थे, तभी बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। CCTV फुटेज में 4 हमलावर घटना को अंजाम देते हुए दिखाई दे रहे है। करीब 15 मिनट तक चली फायरिंग में जरनैल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
देखें घटना का CCTV फुटेज
पुलिस को गोपी घनश्याम पुरिया गैंग पर शक
रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस को शक है कि गोपी घनश्याम पुरिया गैंग से जुड़े बदमाशों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है। इस गैंग के साथ जरनैल सिंह के गैंग की दुश्मनी चल रही है। ये भी माना जा रहा है कि घटनाक्रम को अंजाम देने के लिए पहले घर की रैकी की गई, उसके बाद सूचना हमलावरों को दी गई। पुलिस CCTV के आधार पर जांच में जुटी है। बता दें कि जरनैल जमानत पर बाहर चल रहा था।
2 दिन पहले हुई थी 4 गैंगस्टर्स की गिरफ्तारी
पंजाब की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स ने 2 दिन पहले ही लॉरेंस बिश्नोई के गैंग के 4 शूटरों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से 6 पिस्टल और 26 जिंदा कारतूस बरामद किए गए थे। इनकी पहचान महफूज उर्फ विशाल खान निवासी डेराबस्सी सैदपुरा, मंजीत उर्फ गुरी डेराबस्सी खेड़ी गुजरां, अंकित नारायणगढ़ पंचकूला और गोल्डी खीरी पंचकूला के रूप में हुई थी। बताया जा रहा है कि गिरफ्तारी के वक्त ये वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे।
पिछले साल हुई थी सिद्धू मूसेवाला की हत्या
सिंगर सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को मानसा के गांव जवाहरके में हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस ने ली थी। पुलिस अभी तक इस मामले से जुड़े कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है। मूसेवाला की उस वक्त हत्या की गई, जब वे बिना गनमैन के दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे। कत्ल से एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला की सुरक्षा में कटौती की थी।