Page Loader
G-20: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम, 3 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे
G-20 सम्मेलन में अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन के दिल्ली दौरे को लेकर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है

G-20: अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की सुरक्षा के लिए खास इंतजाम, 3 स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे

लेखन नवीन
Sep 07, 2023
10:56 am

क्या है खबर?

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन नई दिल्ली में G-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए भारत आ रहे हैं। वह 9 और 10 सितंबर को सम्मेलन में भाग लेंगे। इससे पहले शुक्रवार को बाइडन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। दिल्ली यात्रा के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन अपनी आधिकारिक कार लिमोजिन 'द बीस्ट' से होटल पहुंचेंगे, जिसे एक बड़े सैन्य मालवाहक विमान बोइंग C-17 ग्लोबमास्टर के द्वारा अमेरिका से भारत लाया जाएगा।

सुरक्षा

अमेरिकी राष्ट्रपति के लिए त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था 

बाइडन के दिल्ली दौरे मद्देनजर त्रिस्तरीय सुरक्षा की व्यवस्था की गई है। सबसे बाहरी सुरक्षा घेरे में अर्धसैनिक बलों के जवान तैनात होंगे, जबकि दूसरे सुरक्षा घेरे में भारतीय विशेष सुरक्षा समूह (SPG) के कमांडो तैनात रहेंगे और सबसे भीतरी सुरक्षा घेरे में अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स तैनात होंगे। बाइडन और उनका स्टाफ ITC मौर्या शेरेटन होटल में रुकेगा। बाइडन के लिए होटल का 14वां फ्लोर बुक है। जो कर्मचारी इस फ्लोर पर जाएंगे, उन्हें विशेष एक्सेस कार्ड दिए जाएंगे।

जानकारी

होटल के 14वें फ्लोर तक पहुंचने के लिए विशेष लिफ्ट

दिल्ली के ITC मौर्य शेरेटन होटल के 14वें फ्लोर तक पहुंचने के लिए विशेष लिफ्ट लगाई जाएगी, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन रुकेंगे। इस होटल के करीब 400 कमरे बुक हो चुके हैं। यहां तैनात सभी होटल कर्मचारियों की पृष्ठभूमि की जांच की गई है।

कार

क्या है 'द बीस्ट' और ये कितनी सुरक्षित?

द बीस्ट' अमेरिकी राष्ट्रपति की आधिकारिक राजकीय कार है। ये बख्तरबंद कार मिलिट्री-ग्रेड एल्यूमिनियम, सिरेमिक और स्टील की बनी है, जिसमें बुलेट प्रूफ खिड़कियां भी लगी हैं। इसे दुनिया की सबसे मजबूत बुलेटप्रूफ कार माना जाता है। दिल्ली पहुंचने के बाद बाइडन इसी कार से होटल पहुंचेंगे, जो हर वक्त अमेरिकी सीक्रेट सर्विस एजेंट्स की निगरानी में रहेगी। ये कार किसी भी हमले को झेलने के लिए बनी है और आपात स्थिति के लिए इसमें ऑक्सीजन की सप्लाई मौजूद है।

बाइडन

राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडन का पहला भारत दौरा 

अमेरिकी राष्ट्रपति बनने के बाद बाइडन का यह पहला आधिकारिक भारत दौरा है। व्हाटस हाउस ने घोषणा की है कि बाइडन दिल्ली दौरा करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। इससे पहले सोमवार को अमेरिका की प्रथम महिला जिल बाइडन कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं, जिसके बाद से राष्ट्रपति बाइडन के दौरे पर संशय बना हुआ था। हालांकि, बाइडन की जांच रिपोर्ट 2 बार नेगेटिव आने के बाद उनकी भारत यात्रा की आधिकारिक पुष्टि हो गई।

सुरक्षा

वायुसेना और सेना के हेलीकॉप्टर रखेंगे नजर   

G-20 शिखर सम्मेलन के दौरान वायुसेना और भारतीय सेना के हेलीकॉप्टर दिल्ली पर नजर रखने के लिए लगातार आसमान में चक्कर लगाते रहेंगे। इन हेलीकॉप्टरों पर सेना और राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) कमांडो मौजूद रहेंगे। इसके अलावा कई जगहों पर एंटी ड्रोन सिस्टम लगाए जाएंगे, जबकि दिल्ली में ऊंची इमारतों पर NSG और सेना के स्नाइपर्स तैनात किए जाएंगे। साथ ही दिल्ली पुलिस विभिन्न देशों के शीर्ष प्रतिनिधियों के साथ आई सुरक्षा टीमों के साथ भी समन्वय रखेगी।