गुजरात: हनुमान चालीसा सुनाने पर बच्चों को मुफ्त खाना परोस रहा यह रेस्टोरेंट
गुजरात के राजकोट में एक रेस्टोरेंट बच्चों को मुफ्त में खाना खिला रहा है, लेकिन इसके लिए उसने हनुमान चालीसा सुनाने की शर्त रखी है। जानकारी के मुताबिक, रेस्टोरेंट मालिक ने पूरी हनुमान चालीसा सुनाने वाले बच्चों को फ्री में अनलिमिटेड खाना खिलाने का प्रस्ताव रखा है। यह प्रस्ताव सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और इसे ट्विटर पर भी साझा किया गया है। रेस्टोरेंट का नाम 'जालाराम फूड कोर्ट एंड गार्डन रेस्टोरेंट' है।
रेस्टोरेंट मालिक का 1 लाख बच्चों को हनुमान चालीसा याद करवाना लक्ष्य
गुजराती वेबसाइट आई एम गुजरात के मुताबिक, रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि उनका लक्ष्य मीडिया में चमकना या ख्याति प्राप्त करना नहीं है, बल्कि एक लाख बच्चों को हनुमान चालीसा याद करवाना है। उन्होंने कहा कि वह इस योजना को जीवनभर चलाएंगे। रेस्टोरेंट में बोर्ड पर लिखा है, "विशेष ऑफर, हनुमान चालीसा सुनाने पर भोजन निशुल्क। इसमें 15 साल तक के बच्चे ही शामिल हो सकते हैं। पहचान पत्र लाना जरूरी है।"