उत्तर प्रदेश: नोएडा में दीवार गिरने से 4 मजदूरों की मौत, 9 अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के नोएडा में आज एक आवासीय सोसाइटी की दीवार गिरने से चार कंस्ट्रक्शन मजदूरों की मौत हो गई, वहीं नौ मजदूर इसके मलबे में दब गए। मलबे में फंसे मजदूरों को बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मलबे में और कोई मजदूर तो नहीं फंसा है, यह सुनिश्चित करने के लिए बचाव टीमें आखिरी सर्च ऑपरेशन चला रही हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी कर घटना पर दुख व्यक्त किया है।
नालियों की मरम्मत कर रहे थे मजदूर, ईंटें निकालने पर गिरी दीवार
घटना नोएडा के सेक्टर 21 स्थित जलवायु विहार सोसाइटी की है। नोएडा के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि नोएडा विकास प्राधिकरण ने सोसाइटी के पास की नालियों की मरम्मत करने का ठेका दिया हुआ था। जिलाधिकारी के अनुसार, आज सुबह लगभग 12 मजदूर मरम्मत के काम में लगे हुए थे, लेकिन जब वे ईंटें निकाल रहे थे, तभी दीवार उनके ऊपर गिर गई और वो इसके मलबे में दब गए।
पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर मजदूरों को बाहर निकाला
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर बचाव अभियान चलाया और मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभियान में मदद के लिए बुलडोजर और फायर ब्रिगेड को भी मौके पर बुलाया गया। जिलाधिकारी के अनुसार, घायलों को जिला अस्पताल और कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों अस्पतालों में दो-दो मजदूरों की मौत हुई है और नौ मजदूरों का इलाज अभी भी जारी है।
दीवार गिरने के कारणों की होगी जांच
जिलाधिकारी ने कहा कि पुलिस अधिकारी और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी अभी भी मौके पर मौजूद हैं और आखिरी दौर की सर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि दीवार कैसे गिरी, इसकी जांच की जाएगी।
मुख्यमंत्री योगी ने घटना पर दुख जताया
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बयान जारी पर दीवार गिरने से हुए जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, योगी ने मृतकों के शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की हैं, वहीं घायलों की शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को मौके पर तत्काल पहुंचकर युद्धस्तर पर राहत कार्य संचालित करने और घायलों को उचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
पिछले हफ्ते लखनऊ में दीवार गिरने से हुई थी नौ मजदूरों की मौत
बता दें कि पिछले हफ्ते लखनऊ के आर्मी एनक्लेव में भी दीवार गिरने से उसके पास बनी झोंपड़ियों में रहने वाले नौ मजदूरों की मौत हो गई थी। ये दीवार बारिश के कारण गिरी थी। इसके अलावा बारिश के कारण हुए अन्य हादसों में उन्नाव में पांच, फतेहपुर में तीन, प्रयागराज में दो और सीतापुर, रायबरेली और झांसी में एक-एक शख्स की जान भी गई थी। मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया था।