उत्तर प्रदेश में भारी बारिश से हादसे, लखनऊ में 9 और उन्नाव में 3 की मौत
क्या है खबर?
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दीवार गिरने से नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है।
पुलिस ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण दिलकुशा इलाके में आर्मी एनक्लेव की दीवार गिर गई थी। इससे वहां बनी झोंपडियों में रहने वाले नौ मजूदरों की दबकर मौत हो गई।
वहीं उन्नाव जिले में एक कच्चा मकान ढहने से दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है।
बयान
हादसे के बारे में पुलिस ने क्या बताया?
लखनऊ में हुए हादसे की जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पीयूष मोरडिया ने बताया कि तेज बारिश के कारण आर्मी एनक्लेव की दीवार गिरने से मजदूरों की मौत हुई है। सुबह करीब 3 बजे पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। मलबे से नौ शव निकाले जा चुके हैं और एक घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाया गया है।
बता दें कि लखनऊ में पिछले 14 घंटों में 155 मिमी बारिश हो चुकी है।
जानकारी
मृतकों के परिजनों को मुआवजा का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में हुए हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये का मुआवजा देने और अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार कराने का निर्देश दिया है।
जानकारी
लखनऊ में स्कूल रहेंगे बंद
भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज लखनऊ में स्कूल बंद रखने का आदेश जारी किया है। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए आज सुबह 4 बजे यह आदेश जारी किया गया था। जिले के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है।
आमतौर पर सितम्बर में लखनऊ में औसतन 197 मिमी बारिश होती है, लेकिन बीते 24 घंटों में ही यहां 155 मिमी पानी बरस चुका है। इससे कई इलाके जलमग्न हो चुके हैं।
हादसा
उन्नाव में हादसा कैसे हुआ?
उन्नाव में कच्चा घर ढहने से एक महिला घायल हो गई और उसके तीन बेटों की मौत हो गई। मृतकों की उम्र 20, छह और चार साल है।
स्थानीय अधिकारी ने बताया कि बारिश के कारण बीती रात करीब 3 बजे कच्चा मकान ढह गया और तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। नियमों के अनुसार, अब परिवार के लिए पक्का मकान बनाया जाएगा और हर मृतक के लिए चार लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा।
जानकारी
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश
झांसी, कानपुर, बहराइच और लखनऊ समेत उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले 24 घंटों से बरसात हो रही है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले दो दिनों में प्रयागराज, मैनपुरी, बदायूं, बरेली, हरदोई आदि जिलों में भी बारिश हो सकती है।