
जम्मू-कश्मीर: अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकी ढेर, एक पकड़ा गया
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में कल रात को चलाए गए अलग-अलग अभियानों में सुरक्षा बलों ने चार आतंकियों को मार गिराया, वहीं एक आतंकी को पकड़ लिया।
जो आतंकी मारे गए हैं, उनमें जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी शामिल हैं। तीन शहरों में चलाए गए चार-पांच अभियानों में इन आतंकियों को मारा गया।
एक जगह अभियान अभी भी जारी है और सुरक्षा बलों ने यहां एक से दो आतंकियों के छिपे होने की आशंका व्यक्त की है।
ट्वीट
कश्मीर पुलिस ने ट्वीट कर दी मामले की जानकारी
कश्मीर जोन की पुलिस ने इलाके के पुलिस महानिरीक्षक (IGP) के हवाले से मामले पर ट्वीट कर कहा, "हमने कल रात चार-पांच जगहों पर साझा अभियान चलाए थे। अभी तक पुलवामा में एक पाकिस्तानी समेत जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकवादी मारे जा चुके हैं, वहीं गांदरबल और हंदवाड़ा में लश्कर-ए-तैयबा का एक-एक आतंकी मारा गया। हंदवाड़ा और पुलवामा में मुठभेड़ खत्म हो चुकी है। एक आतंकी को जिंदा भी पकड़ा गया है।"
सूचना
शुक्रवार शाम को मिली थी पुलवामा में आतंकियों के छिपे होने की सूचना
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, सुरक्षा बलों को शुक्रवार शाम को पुलवामा के चेवाकलन इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी।
मौक पर पहुंचने के बाद सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान चलाया जो जल्द ही मुठभेड़ में तब्दील हो गया। सुरक्षा बलों ने आतंकियों को कई बार आत्मसमर्पण करने का मौक दिया, लेकिन जब उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया तो कल रात उन्हें ढेर कर दिया गया।
जानकारी
पुलवामा में मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान का कमाल भाई शामिल
रिपोर्ट के अनुसार, पुलवामा में मारे गए आतंकियों में पाकिस्तान का आतंकी कमाल भाई भी शामिल है। वह 2018 से कश्मीर घाटी में सक्रिय था और पुलिस काफी दिन से उसकी तलाश कर रही थी।
कार्रवाई
गुरूवार को गिरफ्तार किए गए थे चार आतंकी
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बल लगातार आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं और गुरूवार को ही बारामूला और पुलवामा जिलों में लैश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकियों को गिरफ्तार किया था।
इसके अलावा इसी दिन पुलवामा में ही एक जगह पर आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ हुई थी जिसमें एक आतंकी को मारा गया था।
इससे पहले रविवार को श्रीनगर में एक पुल पर ग्रेनेड फेंका गया था जिसमें दो आम लोग मारे गए थे।
आतंकरोधी अभियान
कश्मीर में पिछले साल मारे गए थे 184 आतंकवादी
जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (DGP) दिलबाग सिंह के अनुसार, 2021 में जम्मू-कश्मीर पुलिस और सुरक्षा बलों द्वारा 100 सफल आतंकवादी विरोधी अभियान चलाए गए थे।
इन अभियानों में 184 आतंकवादी मारे गए थे, जिनमें से 44 शीर्ष कमांडर थे और 20 विदेशी थे।
DGP सिंह ने बताया कि आतंकवाद विरोधी अभियानों के दम पर जम्मू-कश्मीर के बड़े हिस्से को लगातार होने वाले आतंकी हमलों से मुक्त कर दिया गया है और आतंकियों का सफाई अभियान अभी भी जारी है।
आतंकी भर्ती
2021 में भर्ती हुए थे नए 134 आतंकी
DGP सिंह के अनुसार, "2021 में जम्मू-कश्मीर में 134 युवा आतंकी समूहों में शामिल हुए थे, जिनमें से 72 मार दिए गए और 22 को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं आतंकवाद में सहायता करने और दूसरे मामलों में 497 लोगों पर UAPA के तहत मामला दर्ज किया गया।"
उन्होंने बताया कि पिछले साल 44 टॉप कमांडर भी मारे गए थे। इनमें से 26 लश्कर-ए-तैयबा, 10 जैश-ए-मोहम्मद, सात हिजबुल मुजाहिद्दीन और एक आतंकवादी अल-बदर से संबंधित था।