तमिलनाडु: केमिकल फैक्ट्री में बॉयलर फटने से चार मजदूरों की मौत, 10 अन्य घायल
क्या है खबर?
तमिलनाडु के कडलूर जिले में हृदय विदारक घटना सामने आई है। यहां एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक बॉयलर फट गया और उसके बाद अमोनिया गैस का रिसाव हो गया।
इसमें एक महिला सहित चार मजदूरों की मौत हो गई तथा करीब 10 अन्य घायल हो गए।
सूचना पर दमकल लेकर पहुंची पुलिस दमकलर्मियों की मदद से आग बुझाने का कार्य शुरू किया तथा घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस फैक्ट्री में फंसे अन्य मजदूरों को बाहर निकलने में जुटी है।
हादसा
मजदूरों के काम करने के दौरान अचानक फटा बॉयलर
हिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार सुबह करीब 11 बजे केमिकल फैक्ट्री की दूसरी मंजिल पर धमाके के साथ बॉयलर फट गया। इससे आग लग गई और अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया।
गैस की चपेट में आने से एक महिला सहित चार मजदूरों की मौत हो गई। इसी तरह 10 अन्य मजदूर झुलस गए।
सूचना पर पुलिस और दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर दमकल की गाडि़यां मौजूद है।
बयान
अमोनिया गैस के कारण हुई मजदूरों की मौत- SP
कडलूर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) श्री अभिनव ने बताया कि फैक्ट्री में फसलों को कीड़ों से बचाने के लिए कीटनाशक तैयार किया जाता है। बॉयलर फटने के बार मौके पर अत्यंत जहरीली अमोनिया गैस का रिसाव शुरू हो गया था। इससे चारों मजदूरों की मौत हो गई।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया फैक्ट्री संचालक के खिलाफ लापरवाही का मामला दर्ज किया गया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
जानकारी
दोषियों के खिलाफ की जाएगी सख्त कार्रवाई- गणेशन
राज्य के श्रम मंत्री सीवी गणेशन ने घटना पर दुख जताते हुए कहा कि दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम नहीं उठाने को लेकर कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस बल तैनात है और आग पर काबू पा लिया गया है।
मुआवजा
मुख्यमंत्री स्टालिन ने की मुआवजे की घोषणा
इस घटना को लेकर मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
उन्होंने सभी मृतकों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये तथा सभी घायलों को एक-एक लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है।
इसके अलावा उनहोंने कडलूर जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक को मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा घायलों को अस्पताल में हरसंभव मदद पहुंचाने का आदेश दिया है।
पुनरावृत्ति
कडलूर में पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
कडलूर स्थित फैक्ट्री में बॉयलर फटने का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले जुलाई 2020 में नेयवेली लिग्नाईट कॉर्पोरेशन पॉवर प्लांट में बॉयलर धमाके में कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हुए थे।
उससे पहले मई में भी इस फैक्ट्री में बॉयलर फटने से आठ लोग बुरी तरह जल गए थे। हादसे के बाद प्लांट से धुएं का गुब्बार उठता देखा गया था। उसके बाद भी प्रशासन ने सबक नहीं लिया।