तमिलनाडु: सालेम में भारी बारिश से ढहे चार घर, कई लोग दबे
तमिलनाडु के सालेम जिले में भारी बारिश के कारण चार घर ढह गए। करुंगलपट्टी इलाके की इस घटना में मलबे से 11 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला जा चुका है और उन्हें उपचार के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है। चार लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है और बचाव अभियान चलाया जा रहा है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मलबा हटाने में लगे हुए हैं। घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
शुक्रवार को घर ढहने से हुई थी नौ लोगों की मौत
इससे पहले शुक्रवार को तमिलनाडु के वेल्लोर में भी भारी बारिश के कारण एक घर धाराशाही हो गया था। इलाके में दो दिन से भारी बारिश हो रही थी। इस हादसे में मलबे में दबकर चार बच्चों समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने घटना पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ितों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया था।
तमिलनाडु में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही बारिश
बता दें कि तमिलनाडु में पिछले कुछ समय से भारी बारिश हो रही है और पानी अधिक होने से नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने तमिलनाडु के कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। विभाग ने मंगलवार को तिरुनेलवेली, तूतूकुड़ी, मदुरई और रामनाथपुरम जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया था। विभाग ने राज्य के अन्य जिलों में भी बारिश की भविष्यवाणी की थी।
उत्तर-पूर्व मानसून के कारण हो रही तमिलनाडु में बारिश
तमिलनाडु में ये बारिश उत्तर-पूर्व मानसून के कारण हो रही है। इसके कारण राज्य में अब तक 61 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है, वहीं पुडुचेरी में भी यही हाल है। भारी बारिश के कारण तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में बाढ़ जैसी स्थिति भी पैदा हो चुकी है और यहां सड़कों से लेकर घरों तक में पानी भर गया था। बेमौसम बारिश से राज्य में 7,000 हेक्टेयर फसल भी बर्बाद हुई है।
आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश से 17 लोगों की मौत
तमिलनाडु के साथ-साथ दक्षिण भारत के अन्य कुछ राज्यों में भी पिछले कुछ समय में बारिश हुई है। इन राज्यों में आंध्र प्रदेश, केरल, कर्नाटक और पुडुचेरी शामिल हैं। आंध्र प्रदेश में तो भारी बारिश के कारण 17 लोगों की मौत हो चुकी है और 100 से अधिक लापता हैं। बारिश के कारण 1,544 घर क्षतिग्रस्त हुए हैं और 3.4 हेक्टेयर कृषि भूमि जलमग्न हो गई और सैकड़ों मवेशियों की मौत हो गई।