LOADING...
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला का निधन, कराया था 2009 का लोकसभा चुनाव
पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला का दिल्ली में निधन

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त नवीन चावला का निधन, कराया था 2009 का लोकसभा चुनाव

लेखन गजेंद्र
Feb 01, 2025
05:05 pm

क्या है खबर?

पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) नवीन चावला का शनिवार को दिल्ली में निधन हो गया। चावला 79 वर्ष के थे। चावला को सर्जरी के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इस बीच हार्ट अटैक से उन्होंने दम तोड़ दिया। उन्होंने 16 मई, 2005 को चुनाव आयुक्त के रूप में पदभार ग्रहण किया और अप्रैल 2009 तक उस पद पर रहे। इसके बाद 29 जुलाई, 2010 तक बतौर CEC कार्यभार संभाला। उन्होंने 2009 का लोकसभा चुनाव संभाला था।

निधन

उनके साथ काम करने वाले पूर्व CEC एसवाई कुरैशी ने क्या कहा?

इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, चावला के समय चुनाव आयुक्त का जिम्मा संभालने वाले एसवाई कुरैशी, उनके कार्यकाल के बाद 2010 में CEC बने थे। उन्होंने उनके निधन पर कहा, "उनके साथ 4 साल काम करना खुशी की बात थी, वह एक ऐसे व्यक्ति थे जिनका सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत अच्छा था और वह बहुत मददगार थे। मैंने उनके पक्षपातपूर्ण रवैये के बारे में कहानियां सुनी थीं, लेकिन उनके साथ काम करते हुए, मुझे एक बार भी ऐसा अनुभव नहीं हुआ।"

विवाद

विवादों से भी घिरे थे चावला

अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश (AGMUT) कैडर के 1969 बैच के सेवानिवृत्त IAS अधिकारी चावला का कार्यकाल भी विवादों से घिरा हुआ था। 2009 में तत्कालीन CEC एन गोपालस्वामी ने सरकार से उन्हें चुनाव आयुक्त पद से हटाने की सिफारिश की थी, क्योंकि भाजपा ने उन पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। 2006 में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के नेताओं ने चावला को हटाने की मांग करते हुए राष्ट्रपति को एक याचिका सौंपी थी।

Advertisement

जानकारी

निधन पर चुनाव आयोग ने जारी किया बयान

चावला के निधन पर चुनाव आयोग ने कहा कि CEC के रूप में चावला ने 2009 में लोकसभा और 7 राज्यों में विधानसभा चुनाव आयोजित किए। चावला ने तीसरे लिंग के मतदाताओं को 'पुरुष' या 'महिला' के बजाय "अन्य" की एक नई श्रेणी प्रदान की।

Advertisement