भारत सरकार ने भेजा तालिबान को निमंत्रण, IIM के कोर्स में शामिल होंगे प्रतिनिधि
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोझिकोड के चार दिवसीय कोर्स 'इमर्सिंग विद इंडियन थॉट्स' में अफगानिस्तान में शासन कर रहे तालिबान के प्रतिनिधियों को भी बुलाया गया है। यह आमंत्रण विदेश मंत्रालय की ओर से भेजा गया है। इस कोर्स की पेशकश विदेश मंत्रालय ने IIM कोझिकोड के माध्यम से की है। इसमें कई देशों के प्रतिनिधि ऑनलाइन शामिल होंगे। इसके अलावा सरकारी अधिकारी, व्यापारिक नेताओं, अधिकारियों और उद्यमियों को भी कोर्स में शामिल होने के लिए निमंत्रण भेजा गया है।
क्या है इस कदम की अहमियत?
इस कोर्स के लिए अफगानिस्तान से तालिबान को बुलाने को उससे संबंध बढ़ाने की तरफ भारत के कदम के तौर पर देखा जा रहा है। ऐतिहासिक तौर पर तालिबान से भारत के संबंध अच्छे नहीं रहे हैं और कंधार विमान अपहरण में तालिबान की अहम भूमिका थी। चार दिवसीय कोर्स के बारे में आयोजकों ने बताया कि प्रतिभागियों को कोर्स में भारत के आर्थिक वातावरण, सांस्कृतिक विरासत और सामाजिक पृष्ठभूमि को सीखने का और अनुभव करने का अवसर मिलेगा।