LOADING...
विदेश मंत्रालय ने कई देशों के राजदूतों को बुलाया, अमित शाह और जयशंकर राष्ट्रपति से मिले
अमित शाह और एस जयशंकर राष्ट्रपति से मिलने पहुंचे (तस्वीर: एक्स/@rashtrapatibhvn)

विदेश मंत्रालय ने कई देशों के राजदूतों को बुलाया, अमित शाह और जयशंकर राष्ट्रपति से मिले

लेखन गजेंद्र
Apr 24, 2025
04:42 pm

क्या है खबर?

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर आतंकी हमला होने के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच कूटनीतिक तनाव बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को नई दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कुछ प्रमुख देशों के राजनयिकों को अहम बैठक के लिए बुलाया है। वहीं गृह मंत्री अमित शाह और विदेश मंत्री एस जयशंकर ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति को घटना से अवगत कराया और आगे की रणनीति और सुरक्षा स्थिति की गंभीरता पर चर्चा की।

बैठक

विदेश मंत्रालय ने क्यों बुलाई बैठक

विदेश मंत्रालय की बैठक में जर्मनी, जापान, पोलैंड, ब्रिटेन और रूस समेत कुछ अन्य देशों के राजदूत साउथ ब्लॉक स्थित मंत्रालय पहुंचे हैं। मंत्रालय बैठक में पहलगाम आतंकी हमले की जानकारी दे सकता है और भारत की चिंताओं को साझा करेगा। मंत्रालय की ओर से राजदूतों को पहलगाम हमले के पीछे आतंकी संगठनों, पाकिस्तान की भूमिका और सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई कार्रवाई की जानकारी दी जाएगी। सेना प्रमुख जरनल उपेंद्र द्विवेदी भी शुक्रवार को बैसरन घाटी का दौरा करेंगे।

बैठक

पाकिस्तान ने बैठक कर भारत के खिलाफ निर्णय लिए

सिंधु जल समझौता निलंबित होने से पाकिस्तान बौखला गया है। राजधानी इस्लामाबाद में प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने गुरुवार को राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की विशेष बैठक में बाघा बार्डर को बंद करने का निर्णय लिया है। बैठक के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि वह शिमला समझौते सहित भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित रखने के अधिकार का प्रयोग करेगा। पाकिस्तान ने जल समझौते पर भारत के निर्णय को खारिज कर दिया है।

ट्विटर पोस्ट

विदेश मंत्रालय पहुंचे राजदूत

ट्विटर पोस्ट

राष्ट्रपति भवन से लौटते अमित शाह