बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमलों को लेकर विदेश मंत्री जयशंकर ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की
बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते हमलों को देखते हुए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की है। विदेश मंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी को बांग्लादेश के मौजूदा हालात से परिचित कराया है और उनको मामले में उठाए गए उचित कदमों की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि अगर दोनों सदन सुचारू रूप से चलते हैं तो विदेश मंत्री जयशंकर इस मामले पर जल्द ही बयान दे सकते हैं।
बांग्लादेश में हिंदू नेता की गिरफ्तारी से बढ़ा तनाव
हिंदू नेता और इस्कॉन के सदस्य चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को रविवार को ढाका से चटगांव जाते समय हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विशेष खुफिया जासूसी शाखा ने गिरफ्तार किया। दास बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की मांग उठा रहे हैं। उनके ऊपर एक प्रदर्शन के दौरान भगवा झंडा लहराने पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज है। उनकी जमानत नामंजूर कर दी गई है। चिन्मय की गिरफ्तारी से नाराज हिंदू संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। पुलिस ने उनपर लाठीचार्ज किया।
वकील की हत्या से बढ़ी हिंसा
हिंदू संगठन के प्रदर्शन के दौरान चटगांव में एक सरकारी वकील सैफुल इस्लाम अलिफ की हत्या कर दी गई, जिसके बाद हिंसा और बढ़ गई। बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद युनूस ने वकील की हत्या की निंदा की है औऱ जांच के आदेश दिए हैं। भारत में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मामले में संयुक्त राष्ट्र से हस्तक्षेप की मांग की है। विश्व हिंदू परिषद अमेरिका (विहिप) के अध्यक्ष अजय शाह ने हिंसा पर नाराजगी जताई है।