
भारत और पाकिस्तान सेना के बीच सीमा तनाव को लेकर 10 अप्रैल को होगी फ्लैग बैठक
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में सीमा तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान की सेना फ्लैग बैठक करने वाले हैं। यह बैठक गुरुवार 10 अप्रैल को पुंछ सेक्टर के चाकन दा बाग इलाके में नियंत्रण रेखा (LoC) के पास होगी।
बैठक का मुख्य उद्देश्य सीमा से जुड़े मौजूदा मुद्दों और हाल में संघर्ष विराम उल्लंघनों पर चर्चा करना है। बैठक पाकिस्तान के बार-बार अनुरोध पर बुलाई गई है।
बता दें कि भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध विराम समझौता तो है, लेकिन तनाव बना हुआ है।
एजेंडा
फ्लैग बैठक का क्या है एजेंडा?
फ्लैग बैठक में मुख्य एजेंडा पाकिस्तानी सेना द्वारा हाल में की गई घुसपैठ की कोशिश की होगी, जिसमें इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) और निगरानी कैमरों को लगाने की कोशिश भी की गई थी।
हालांकि, भारत में घुसपैठ रोधी ग्रिड ने इन कार्रवाइयों को विफल कर दिया था। भारत बैठक में कुछ वीडियो के साथ सबूत भी दिखा सकता है।
वीडियो में पाकिस्तानी सैनिक LoC पर विस्फोटक और निगरानी उपकरण लगाते दिख रहे हैं, जो आतंकवादियों की सहायता के लिए थी।
उल्लंघन
इस साल घुसपैठ की कई बार हो चुकी है कोशिश
जम्मू-कश्मीर में वैसे तो LoC से कई बार घुसपैठ की कोशिश होती रहती है, लेकिन इस बार फरवरी से अप्रैल 2025 तक युद्ध विराम का उल्लंघन भी हुआ है।
इस दौरान अधिकारी समेत 15 पाकिस्तानी सैनिक मारे गए हैं।
सेना के अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू में loC के पार 27 पाकिस्तानी लॉन्चपैड की सक्रिय मौजूदगी से भी सीमा पर तनाव बना हुआ है।
बता दें कि इससे पहले फरवरी में भी फ्लैग बैठक 4 साल बाद हुई थी।