पहली बार महिला राष्ट्रपति होते हुए महिला वित्त मंत्री पेश करेंगी बजट
क्या है खबर?
भारत के इतिहास में यह पहली बार होगा कि जब एक महिला राष्ट्रपति द्वारा संसद का सत्र शुरू करने के बाद एक महिला वित्त मंत्री बजट सत्र शुरू करेंगी।
मंगलवार को सत्र की शुरुआत पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण से की थी। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बजट पेश करेंगी।
इससे पहले देश की प्रथम महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल के कार्यकाल में वित्त मंत्री पी चिदंबरम और प्रणब मुखर्जी ने बजट पेश किया था।
बजट
निर्मला सीतारमण ने राष्ट्रपति से मुलाकात की
बजट पेश करने से पहले बुधवार सुबह निर्मला सीतारमण, वित्त राज्य मंत्री डॉ भागवत किशनराव कराड और पंकज चौधरी ने अन्य अधिकारियों के साथ राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात की।
बता दें कि लोगों को बजट से काफी उम्मीदे हैं। विशेषेज्ञों का अनुमान है कि सरकार इस साल के बजट में जनता को लुभाने के लिए कई ऐलान कर सकती है।