जम्मू-कश्मीर से अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय सेना में प्रशिक्षण के लिये तैयार
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर से अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय सेना में प्रशिक्षण लेने के लिए तैयार है।
केंद्र सरकार ने बताया कि करीब 200 जवानों की पहले शारीरिक, चिकित्सीय और लिखित परीक्षा हुई, फिर दस्तावेजों के सत्यापन के बाद इन्हें चुना गया है।
इन्हें श्रीनगर सेना भर्ती कार्यालय से भारतीय सेना के विभिन्न रेजिमेंट के 30 ट्रेनिंग सेंटरों में भेजा गया है, जहां सभी अभ्यर्थी 30 दिसंबर, 2022 तक रिपोर्ट करेंगे।
इसके बाद 1, जनवरी 2023 से इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी।
तैनाती
अभ्यर्थियों ने तैनाती के लिए दिखाया काफी उत्साह- सेना
सेना ने एक विज्ञप्ति के जरिये बताया कि संभागीय आयुक्त, कश्मीर और उनकी टीम के अथक प्रयासों से अग्निवारों का चयन हो पाया है।
अभ्यर्थियों के समर्पण से भी यह संभव हुआ है, जिन्होंने विपरीत परिस्थितियों में भी तय तिथि तक अपने ट्रेनिंग सेंटर में शामिल होने का उत्साह दिखाया।
बता दें कि सेना में जवानों की भर्ती के लिए केंद्र सरकार अग्निपथ योजना 14 जून, 2022 को लेकर आई थी। इसके खिलाफ देशभर में उग्र आंदोलन हुआ था।