Page Loader
तमिलनाडु: कांचीपुरम जिले में पटाखों के गोदाम में विस्फोट, 6 लोगों की मौत
तमिलनाडु के कांचीपुरम में पटाखों के गोदाम में विस्फोट होने से 6 लोगों की मौत (प्रतीकात्मक तस्वीर: pixabay)

तमिलनाडु: कांचीपुरम जिले में पटाखों के गोदाम में विस्फोट, 6 लोगों की मौत

लेखन गजेंद्र
Mar 22, 2023
05:42 pm

क्या है खबर?

पश्चिम बंगाल के बाद तमिलनाडु के कांचीपुरम जिले में पटाखों के गोदाम में विस्फोट की खबर सामने आई है। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हुए हैं। हादसा जिले के कुरुविमलाई गांव में हुआ। कांचीपुरम की कलेक्टर एम आरती का कहना है कि बचाव अभियान जारी है। मौके से सभी को हटा लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इसके बाद वह विस्फोट के कारणों के बारे में जानकारी देगी।

हादसा

पश्चिम बंगाल में सोमवार को हादसे में 3 जान गई थी

बता दें कि इससे पहले सोमवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के महेशतल्ला इलाके में पटाखा फैक्ट्री में भयंकर विस्फोट हो गया था, जिसमें 3 लोगों की जान गई थी। बता रहे हैं कि विस्फोट वाली जगह पर भीड़भाड़ रहती है। जिस कारण विस्फोट के बाद आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। हादसे में फैक्ट्री मालिक की पत्नी लिपिका हाती (52), बेटा शांतनु (22) और आलो दास (17) की मौत हो गई थी।